19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सुपर ऐप’ लॉन्च करने की तैयारी में टाटा समूह; रिलायंस जियो, अमेजन को देगा टक्कर

‘सुपर ऐप’ लॉन्च करने की तैयारी में टाटा समूह; रिलायंस जियो, अमेजन को देगा टक्कर

नयी दिल्ली : भारत के सुपर ऐप की लड़ाई में जल्द ही टाटा समूह भी शामिल होने जा रही है. टाटा समूह अपने विभिन्न कंज्यूमर बिजनेस को एक साथ लाते हुए एक ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस फील्ड में पहले से रिलायंस जियो, अमेजन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट समूह जैसी कंपनियां मौजूद हैं. सुपर ऐप्स मुख्यत: विभिन्न प्रॉडक्ट्स व सर्विसेज के लिए एक वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करते हैं.

एक अंग्रजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा ग्रुप का ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म एक सुपर ऐप होगा. इसमें ऐप्स में कई सारे ऐप्स होंगे. यह हमारे लिए बेहद बड़ा अवसर है. टाटा समूह के भारत में कई सौ करोड़ कंज्यूमर हैं.

हमारा विजन है कि उन्हें हमारी सभी सुविधाओं को जोड़ता हुए एक सरल ऑनलाइन एक्सपीरियंस और साथ में एक अच्छा ओम्नीचैनल एक्सपीरियंस कैसे उपलब्ध कराया जाये.चंद्रशेखरन ने कुछ सर्विसेज का जिक्र किया है, जो टाटा ग्रुप के सुपर ऐप पर उपलब्ध होंगी.

इनमें फूड व ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकना, फैशन व लाइफस्टाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस व फाइनेंशियल सर्विसेज, एजुकेशन, हेल्थकेयर और बिल पेमेंट शामिल हैं. टाटा ग्रुप के सुपर ऐप को लेकर अभी पूरी जानकारी तो सामने नहीं आयी हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह सर्विस ग्रुप की नयी एंटिटी टाटा डिजिटल विकसित कर सकती है. ऐसी रिपोर्ट भी है कि यह सुपर ऐप दिसंबर 2020 तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें