32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rohtas Nagar Assembly Election Result 2025: रोहतास नगर सीट पर BJP ने AAP को दिया धोबी पछाड़

Rohtas Nagar Assembly Election Result 2025: पूर्वी दिल्ली में स्थित रोहतास नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने AAP को धोबी पछाड़ दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rohtas Nagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया. चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला दिखा. पूर्वी दिल्ली में स्थित रोहतास नगर विधानसभा सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है. यह विधानसभा क्षेत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का एक हिस्सा है और दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. 2020 के चुनाव में यह उन आठ सीटों में शामिल थी, जहां आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

रोहतास नगर सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवारपार्टीवोट
अशोक कुमारबहुजन समाज पार्टी953 
जितेन्द्र महाजनभारतीय जनता पार्टी82896 
सरिता सिंहआम आदमी पार्टी54994  
सुरेशवतीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस3639 
आकेशान दुतभारतीय राष्ट्रीय दल29 
अभिषेकराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी48  
अमित कुमार शर्मासांझी विरासत पार्टी43 
नसीम उस्मानभारतीय लिबरल पार्टी63
पंकज गुप्तासर्वोदय प्रभात पार्टी54   
सुभाष चंद गुप्ताभारतीय राष्ट्रवादी पार्टी30  
सुरेन्द्र सिंह विश्वकर्माआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)174 
संजीव कुमारजन समूह पार्टी35 
नितिन मित्तलस्वतंत्र45 
विकास त्यागीस्वतंत्र550 
सुरेश पाल जैन्थस्वतंत्र72 

2020 के चुनाव में कैसा रहा मुकाबला?

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से 9 उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य मुकाबला बीजेपी के जितेंद्र महाजन और आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह के बीच था. इस चुनाव में जितेंद्र महाजन ने 13,241 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 73,873 वोट मिले, जबकि सरिता सिंह को 60,632 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक विपिन शर्मा महज 5,572 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में कुल 67.83% मतदान हुआ था.

रोहतास नगर सीट का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य

रोहतास नगर विधानसभा सीट उन चुनिंदा सीटों में से है जहां तीनों प्रमुख दलों – बीजेपी, कांग्रेस और आप – को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है. 1993 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आलोक कुमार ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 1998 में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया और 2003 में भी कांग्रेस ने अपनी जीत को दोहराया. 2008 में कांग्रेस के राम बाबू शर्मा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर पार्टी के लिए हैट्रिक पूरी की.

2013 से अब तक का चुनावी सफर

साल 2009 में इस सीट पर उपचुनाव कराए गए, जिसमें कांग्रेस के विपिन शर्मा ने जीत दर्ज की. हालांकि, 2013 में बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट वापस ले ली. उस चुनाव में कांग्रेस के विपिन शर्मा तीसरे स्थान पर खिसक गए थे और बीजेपी के जितेंद्र कुमार ने आम आदमी पार्टी के मुकेश हुड्डा को 14,943 मतों के अंतर से हराया था.

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की. AAP की उम्मीदवार सरिता सिंह ने बीजेपी के जितेंद्र महाजन को 7,874 मतों के अंतर से हराया. हालांकि, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी इस सीट को बरकरार नहीं रख पाई और सरिता सिंह को बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने 13,241 मतों के अंतर से हरा दिया.

2025 के चुनावों की संभावनाएं

आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में रोहतास नगर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. आम आदमी पार्टी इस सीट को फिर से अपने पक्ष में करने के लिए पूरी कोशिश करेगी, जबकि बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. कांग्रेस भी वापसी की कोशिश में जुटी है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस बार बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel