22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MCD By-poll Result : बीजेपी या आप, एमसीडी उपचुनाव में किसने मारी बाजी, जानें यहां

MCD By-poll Result : एमसीडी उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी वार्ड, कांग्रेस ने संगम विहार ए वार्ड जीत लिया है.

MCD By-poll Result : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सात सीटें, आम आदमी पार्टी ने तीन सीटें, जबकि कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक-एक सीट जीती. मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 10 केंद्रों पर शुरू हुई. यह उपचुनाव बीजेपी के लिए खास अहमियत रखता था, क्योंकि फरवरी में दिल्ली में सत्ता में आने के बाद यह उसकी पहली बड़ी चुनावी परीक्षा थी. चुनाव नतीजों ने सभी दलों के लिए राजनीतिक संदेश भी दिया.

बीजेपी के सुमर कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक से जीत दर्ज की

बीजेपी के सुमर कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक एमसीडी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कहा कि वे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, सीवर, बिजली और पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने चांदनी चौक के लिए 100 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, जिसका उपयोग क्षेत्र के विकास और चांदनी चौक की पुरानी गरिमा वापस लाने में किया जाएगा.

कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी ने संगम विहार से जीत दर्ज की

कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी ने एमसीडी उपचुनाव में वार्ड नंबर 163, संगम विहार से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस जीत का श्रेय संगम विहार की जनता को जाता है. उनका कहना है कि कई बीजेपी नेता, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी यहां आए, लेकिन काम के आधार पर वोट नहीं मांगे. इसलिए उनकी कोशिशें सफल नहीं हो सकीं.

आम आदमी पार्टी नेता राम स्वरूप ने वार्ड नंबर 164, दक्षिणपुरी से जीत दर्ज की

आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप ने एमसीडी उपचुनाव में वार्ड नंबर 164, दक्षिणपुरी से जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल, विधायक प्रेम चौहान और जनता को जाता है. राम स्वरूप ने बताया कि उन्हें यहां लोगों से बहुत प्यार और सम्मान मिला. कई बीजेपी नेता प्रचार के लिए आए, लेकिन AAP कार्यकर्ता लगातार काम करते रहे और जीत सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि वे अपने वार्ड की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे.

Thumb 003 15
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel