Delhi Noida Traffic Advisory: दिल्ली–नोएडा के यात्री सावधान! इन 21 रूट पर लगेगा जाम, निकलने से पहले पढ़ें पूरी लिस्ट

Delhi Noida Traffic Advisory
Delhi Noida Traffic Advisory: 27 नवंबर को दिल्ली–नोएडा में VIP मूवमेंट के कारण 21 प्रमुख रूट पर जाम और ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है. घर से निकलने से पहले पूरी लिस्ट और नया ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ें.
Delhi Noida Traffic Advisory: दिल्ली और नोएडा में आज ट्रैफिक व्यवस्था बड़े पैमाने पर प्रभावित रहने वाली है. दिल्ली के पालम रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे निर्माण कार्य और नोएडा–ग्रेटर नोएडा में होने वाले VIP मूवमेंट के कारण कई प्रमुख मार्गों पर जाम और धीमी यातायात स्थिति बनने की संभावना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यात्राओं की योजना पहले से बनाने और वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी है.
दिल्ली में कहां बाधित रहेगी आवाजाही?
पालम रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माण कार्य 3 नवंबर से चल रहा है और यह कार्य अगले तीन महीनों तक जारी रहेगा. इस कारण द्वारका, पालम, दिल्ली कैंट और धौला कुआं की ओर आने-जाने वाले लाखों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.
प्रभावित प्रमुख इलाके:
- पालम
- द्वारका
- दिल्ली कैंट
- धौला कुआं
- मंगला पुरी क्षेत्र
रेलवे फाटक बंद होने से यहां भारी ट्रैफिक दबाव बन रहा है, इसलिए पुलिस ने कई डायवर्जन लागू किए हैं.
क्या है नया ट्रैफिक प्लान? किस रास्ते से जाएं लोग?
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार निम्न वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है:
- द्वारका से दिल्ली कैंट/धौला कुआं जाने वाले वाहन
- पालम–द्वारका फ्लाईओवर का उपयोग करें. यह सबसे सुरक्षित और कम भीड़भाड़ वाला विकल्प बताया गया है.
- मंगला पुरी से दिल्ली कैंट/धौला कुआं जाने वाले
- परशुराम चौक होकर पालम फ्लाईओवर लिया जाए. इससे बंद रेलवे क्रॉसिंग वाले हिस्से पर दबाव कम रहेगा.
नोएडा–ग्रेटर नोएडा में कहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट?
VIP मूवमेंट के चलते दोपहर में दिल्ली–DND फ्लाईओवर, विश्वकर्मा मार्ग एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक पर यातायात आंशिक रूप से बाधित रहेगा. कुछ समयों पर मार्गों को डायवर्ट भी किया जा सकता है.
लोगों को क्या ध्यान रखना चाहिए?
- ऑफिस या जरूरी काम के लिए 30 मिनट पहले घर से निकलें.
- गूगल मैप और दिल्ली/नोएडा ट्रैफिक पुलिस के लाइव अपडेट चेक करते रहें.
- भारी वाहनों वाले ड्राइवर NH-48 और रिंग रोड को ही प्राथमिकता दें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




