IPS Danips Transfer: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार एक्शन में है. मंगलवार को सरकार ने 28 IPS/DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया. पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों के तबादले का फैसला किया.
यहां देखें पूरी सूची
शंकर जायसवाल – आईपीएस 2001 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ सेंट्रल रेंज में किया गया.
प्रमादित्य – आईपीएस 2005 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ स्पेशल ब्रांच में किया गया.
विक्रमजीत सिंह – आईपीएस 2006 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ सिक्योरिटी में किया गया.
पुष्पेंद्र कुमार – आईपीएस 2006 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ इस्टर्न रेंज में किया गया.
नूपुर प्रसाद – आईपीएस 2007 का तबादला संयुक्त सीपी/लाइसेंसिंग (पदोन्नति) किया गया.
शरत कुमार सिन्हा – आईपीएस 2008 का तबादला एडिशनल सीपी/सामान्य प्रशासन में किया गया.
संजय भाटिया – आईपीएस 2010 का तबादला एडिशनल सीपी/मुख्यालय (कार्मिक) में किया गया.
देवतोष कुमार सुरेन्द्र सिंह – आईपीएस 2011 का तबादला एडिशनल सीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी और एसपीयूएनईआर (पदोन्नति) में किया गया.
आकांक्षा यादव – आईपीएस 2014 का तबादला डीसीपी/सुरक्षा में किया गया.
भारत रेड्डी बोम्मारेड्डी – आईपीएस 2015 का तबादला डीसीपी/मुख्यालय में किया गया.
सुधांशु वर्मा – आईपीएस 2015 का तबादला डीसीपी/लाइसेंसिंग में किया गया.
हर्ष इंदौरा – आईपीएस 2016 का तबादला डीसीपी/क्राइम में किया गया.
अमित वर्मा – आईपीएस 2016 का तबादला डीसीपी/ईओडब्ल्यू में किया गया.
सृष्टि पांडे – आईपीएस 2018 का तबादला डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी में किया गया.
राधाकृष्णन – आईपीएस 2021 का तबादला एडिशनल डीसीपी/उत्तरी जिला में किया गया.
ऋषि कुमार – आईपीएस 2021 का तबादला एडिशनल डीसीपी/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (पदोन्नति) में किया गया.
ऐश्वर्या सिंह – आईपीएस 2021 का तबादला एडिशनल डीसीपी/साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (पदोन्नति) में किया गया.
राजीव कुमार अंबस्ट – दानिप्स 2009 का तबादला डीसीपी/मुख्यालय में किया गया.
सतीश कुमार – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/क्राइम में किया गया.
ढाल सिंह पटले – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/ट्रेफिक में किया गया.
चन्द्र प्रकाश मीना – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/1 बटालियन, डीएपी में किया गया.
हुकमा राम साईं – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/ट्रेफिक में किया गया.
पीयूष जैन – दानिप्स 2013 का तबादला एडिशनल डीसीपी/पश्चिम जिला (सीडीसी) में किया गया.
मनोज कुमार मीना – दानिप्स 2014 का तबादला एडिशनल डीसीपी/आउटर डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) में किया गया.
रिधिमा सेठ – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी (सीडीसी) में किया गया.
ईशान भारद्वाज – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/दक्षिण पूर्व जिला (सीडीसी) में किया गया.
प्रशांत चौधरी – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) में किया गया.
पटेल नीरव कुमार अरविंदभाई – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) में किया गया.