35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IPS Danips Transfer: दिल्ली में 28 IPS/DANIPS अधिकारियों का दबादला, एक्शन में LG

IPS Danips Transfer: दिल्ली में मंगलवार को 28 आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPS Danips Transfer: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार एक्शन में है. मंगलवार को सरकार ने 28 IPS/DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया. पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों के तबादले का फैसला किया.

यहां देखें पूरी सूची

शंकर जायसवाल – आईपीएस 2001 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ सेंट्रल रेंज में किया गया.
प्रमादित्य – आईपीएस 2005 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ स्पेशल ब्रांच में किया गया.
विक्रमजीत सिंह – आईपीएस 2006 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ सिक्योरिटी में किया गया.
पुष्पेंद्र कुमार – आईपीएस 2006 का तबादला ज्वाइंट सीपी/ इस्टर्न रेंज में किया गया.
नूपुर प्रसाद – आईपीएस 2007 का तबादला संयुक्त सीपी/लाइसेंसिंग (पदोन्नति) किया गया.
शरत कुमार सिन्हा – आईपीएस 2008 का तबादला एडिशनल सीपी/सामान्य प्रशासन में किया गया.
संजय भाटिया – आईपीएस 2010 का तबादला एडिशनल सीपी/मुख्यालय (कार्मिक) में किया गया.
देवतोष कुमार सुरेन्द्र सिंह – आईपीएस 2011 का तबादला एडिशनल सीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी और एसपीयूएनईआर (पदोन्नति) में किया गया.
आकांक्षा यादव – आईपीएस 2014 का तबादला डीसीपी/सुरक्षा में किया गया.
भारत रेड्डी बोम्मारेड्डी – आईपीएस 2015 का तबादला डीसीपी/मुख्यालय में किया गया.
सुधांशु वर्मा – आईपीएस 2015 का तबादला डीसीपी/लाइसेंसिंग में किया गया.
हर्ष इंदौरा – आईपीएस 2016 का तबादला डीसीपी/क्राइम में किया गया.
अमित वर्मा – आईपीएस 2016 का तबादला डीसीपी/ईओडब्ल्यू में किया गया.
सृष्टि पांडे – आईपीएस 2018 का तबादला डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी में किया गया.
राधाकृष्णन – आईपीएस 2021 का तबादला एडिशनल डीसीपी/उत्तरी जिला में किया गया.
ऋषि कुमार – आईपीएस 2021 का तबादला एडिशनल डीसीपी/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (पदोन्नति) में किया गया.
ऐश्वर्या सिंह – आईपीएस 2021 का तबादला एडिशनल डीसीपी/साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (पदोन्नति) में किया गया.
राजीव कुमार अंबस्ट – दानिप्स 2009 का तबादला डीसीपी/मुख्यालय में किया गया.
सतीश कुमार – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/क्राइम में किया गया.
ढाल सिंह पटले – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/ट्रेफिक में किया गया.
चन्द्र प्रकाश मीना – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/1 बटालियन, डीएपी में किया गया.
हुकमा राम साईं – दानिप्स 2010 का तबादला डीसीपी/ट्रेफिक में किया गया.
पीयूष जैन – दानिप्स 2013 का तबादला एडिशनल डीसीपी/पश्चिम जिला (सीडीसी) में किया गया.
मनोज कुमार मीना – दानिप्स 2014 का तबादला एडिशनल डीसीपी/आउटर डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) में किया गया.
रिधिमा सेठ – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी (सीडीसी) में किया गया.
ईशान भारद्वाज – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/दक्षिण पूर्व जिला (सीडीसी) में किया गया.
प्रशांत चौधरी – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) में किया गया.
पटेल नीरव कुमार अरविंदभाई – दानिप्स 2015 का तबादला एडिशनल डीसीपी/आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट (सीडीसी) में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel