17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार कंपनियों की बिक्री में मई की तुलना में जून में सुधार

देश में जून के महीने के दौरान आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने (अनलॉक-1) का काम जारी रहा. इसके चलते मारुति, टोयोटा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की बिक्री में मई के मुकाबले सुधार देखा गया

नयी दिल्ली : देश में जून के महीने के दौरान आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने (अनलॉक-1) का काम जारी रहा. इसके चलते मारुति, टोयोटा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की बिक्री में मई के मुकाबले सुधार देखा गया. विभिन्न कंपनियों ने बुधवार को जून के बिक्री आंकड़े जारी किये. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून में कुल बिक्री 57,428 वाहन रही. कंपनी ने बताया कि उसकी 53,139 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई है. जबकि मई महीने में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 13,888 वाहन थी. जून में कंपनी 4,289 यूनिट्स का निर्यात भी किया है.

कंपनी के मार्केटिंग व सेल्स के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, कार की जानकारी लेने, बुकिंग करने को लेकर हम सामान्य स्तर के 80-85 प्रतिशत करीब पहुंच गये हैं. हुंडई मोटर्स की घरेलू बिक्री जून में 21,320 इकाई रही. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 3,866 वाहन रही. कंपनी ने मई में 1,639 वाहन की बिक्री की थी.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा कि बाजार में मांग धीरे-धीरे सुधर रही है.महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून में 19,358 वाहनों की बिक्री की. कंपनी की घरेलू बिक्री 18,505 वाहन रही. कंपनी के वाहन कारोबार के सीइओ विजय नीखरा ने कहा कि यात्री वाहन और छोटे कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सुधरना शुरू हुई है.

इसमें प्रमुख हिस्सेदारी ग्रामीण मांग की है.एमजी मोटर ने इस साल जून में 2,012 कारों की बिक्री की है.दोपहिया वाहन श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प ने जून में 4,50,744 वाहन बेचे हैं. हालांकि मई के मुकाबले कंपनी की बिक्री में चार गुना वृद्धि दर्ज की गयी है.

कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा कि साढ़े चार लाख से अधिक वाहनों की बिक्री दिखाती है कि देश की अर्थव्यवस्था में किसी भी विपरीत परिस्थिति से बाहर आने की क्षमता है. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री 1,98,387 वाहन रही.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें