Kanjhawala Case: कंझावला मामले में आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, वे घटना के समय रास्ते में पीसीआर और चौकियों में ड्यूटी पर थे. इससे पहले गृह मंत्रालय ने इस मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस के तीन पीसीआर वैन और दो चौकियों में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.
बता दें, दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोहिणी जिले के उन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो इस घटना के समय मार्ग पर पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे. बता दें, पुलिस ने घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था.
एफएसएल रोहिणी ने सौंपी आरोपियों की ब्लड सैंपल: इधर, कंझावला मौत मामले में एफएसएल रोहिणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी. इससे यह पता चलेगा कि उन्होंने उस रात शराब पी थी या नहीं. एफएसएल ने क्राइम सीन रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है. एफएसएल आज मृतक की विसरा रिपोर्ट भी सौंपेगी.
कंझावला मौत मामले में अबतक सात गिरफ्तार: गौरतलब है कि कंझावला केस में पुलिस अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को पहले गिरफ्तार किया था. बाद में दो और लोगों- आशुतोष और अंकुश खन्ना को कथित तौर पर साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. बता दें, नये साल के पहले ही दिन कार सवार युवकों ने एक युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी थी और कार में फंस गयी युवती को आरोपियों ने करीब 12 किलामीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटा था.
भाषा इनपुट के साथ