19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur : पुलिसवालों को खुदकुशी की धमकी दे रही थी महिला, थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Hajipur : हाजीपुर में एक महिला को थाने में जाकर खुदकुशी करने की धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

महिला थाने में पहुंच कर हल्ला-हंगामा कर थाने में ही फांसी लगाकर खुदकुशी करने की धमकी देने तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में महिला पुलिस पदाधिकारी के बयान पर आराेपित महिला के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने तथा ड्यूटी के दौरान पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार महिला सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी मो नावेद की पुत्री नरगिस खातून बतायी गयी है.

थाने में खुदकुशी की धमकी दे रही थी महिला 

इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते रविवार की सुबह दस बजे के करीब एक महिला थाना पहुंच कर हल्ला करने लगी. महिला थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने जब उससे हल्ला करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे थानाध्यक्ष से मिलना है. बताया गया कि उक्त महिला ने पहले भी कई बार थाना पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने के साथ थाना परिसर में ही फांसी लगा कर खुदकुशी करने की धमकी दी थी. 

शुक्रवार को महिला के खिलाफ दर्ज हुआ था सनहा 

इसको लेकर थाने में महिला के विरुद्ध बीते शुक्रवार को सनहा भी दर्ज किया गया था. बताया गया कि महिला द्वारा जाेर-जोर से शोर मचाने पर जब थानाध्यक्ष उससे मिलने पहुंची तो महिला ने गलत व्यवहार करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. काफी समझाने के बाद भी महिला मानने के लिए तैयार नहीं थी. बताया गया कि थानाध्यक्ष के जाते ही महिला थाना परिसर में ही रस्सी से गले में फंदा लगा कर खुदकुशी करने की धमकी देने लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक की रस्सी तथा मोबाइल बरामद किया गया. 

भेजी गई जेल

इस मामले में महिला थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंजना कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि महिला ने एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसकी समय-समय पर काउंसलिंग चल रही थी. इसके बाद भी महिला प्रतिदिन थाना पहुंच शोर मचाना शुरू कर देती थी. महिला ने नायलन की रस्सी से फांसी लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Kaimur : स्कूल का ग्रिल काटकर ले भागे चोर, शाम में बन जाता है शराबियों का अड्डा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel