10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने की नीतीश की सराहना उनके दोस्तों पर साधा निशाना

अपने गवर्नेंस के लिए पहचाने जाने वाले दोधुर विरोधी दिग्गज नेताजबएक साथएक मंच साझा करतेहैं, तो वह मंच बेहद खास हो जाता है और उस पर सबकी निगाह टिक जाती है.औरऐसेखास मंच पर वैचारिकविरोध के बावजूदगवर्नेंस केलिएजब एक नेता विरोधी की सराहनाकरने का साहसदिखायेऔर दूसरा यह कहे कि हम साथ-साथविकासकरेंगे तब कहना ही क्या? जी […]

अपने गवर्नेंस के लिए पहचाने जाने वाले दोधुर विरोधी दिग्गज नेताजबएक साथएक मंच साझा करतेहैं, तो वह मंच बेहद खास हो जाता है और उस पर सबकी निगाह टिक जाती है.औरऐसेखास मंच पर वैचारिकविरोध के बावजूदगवर्नेंस केलिएजब एक नेता विरोधी की सराहनाकरने का साहसदिखायेऔर दूसरा यह कहे कि हम साथ-साथविकासकरेंगे तब कहना ही क्या? जी हां! आजऐसा ही दृश्य बिहार मेंगंगा नदी पर बने दो रेल पुलों के उद्घाटन व एक के शिलान्यास के दौरानप्रधानमंत्री नरेंद्र माेदीऔर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास को लेकर बनी कैमेस्ट्री के रूप में देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार केगवर्नेंस कीयहकह कर तारीफ की किइनसेकेंद्रको कामकाज में पूरा सहयोग मिलरहाहै और 1000दिन में 6000 गांव इनकेसहयोग से बिजली से रौशन हो गये, तो वहीं नीतीश कुमारने कहा किराज्य और केंद्र साथ मिल कर बिहार कीविकासकी गाड़ी चलायेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरू होने में दस साल लग गये. यूपीए 1 के कार्यकाल में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे.

पढ़िए पूरी खबर

हाजीपुर : पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही हेलीकॉप्टर से हाजीपुर में तीन रेल-सड़क पुलों का शुभारंभ व उद्घाटन करने पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने दीघा-पहलेजा-हाजीपुर रेल पुल देश को समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने मुंगेर में बने नये रेल पुल का ऑनलाइन उदघाटन किया.

उन्होंने मोकामा में राजेंद्र पुल के समानांतर बनने वाले नये रेल पुल का भी शिलान्यास किया. पीएम ने इस दौरान पटना से लखनऊ तक जाने वाली नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम ने जहां संकेतों में कांग्रेस के दस साल के शासन की आलोचना की, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी के समय हुई परियोजना बीच में रुक गयी, लेकिन मेरे 18 माह के शासनकाल में इसमें तेजी आने से यह पूरा हो सका. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि केंद्र को उनका पूरा सहयोग मिल रहा है.

मोदी ने कहा कि बिहार केंद्र की प्राथमिकता है और रहेगी. उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इनोवेटिव आइडिया की भी तारीफ की. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेहैं.

10 साल की रुकावट के बाद पुराना सपना पूरा हुआ

आप कल्पना कर सकते है कि यह सपना कब का है. जब अटल जी प्रधानमंत्री थे नीतीश जी रेल संभालते थे तब का यह सपना है. पिछले 10 सालों में अगर काम रूटीन के हिसाब किया गया होता तो 5-6 सालों से पहले हो गया होता. 600 से 700 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की लागत तीन हजार करोड़ तक पहुंच गया. कोई ना कोई ऐसा कारण होता है कि विकास की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है और बाकी चीजेंउपर हो जाती है. करीब 34 प्रतिशत काम जो अधूरा था वह पिछले 18 महीनों में हुआ.

पूर्वी हिंदुस्तान के विकास से ही भारत करेगा विकास

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास का सपना तबतक पूरा नहीं होगा जबतक पूर्वी भारत विकास नहीं करेगा. पूर्वी क्षेत्र जितनी तेजी से विकास करेंगे उतनी ही तेजी से देश विकास करेगा. भारत के विकास का नर्ब सेंटर पूर्वी भारत में है. अगर हम पूर्वी भारत को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें जल्दबाजी नहीं करनी होगी. हम लोगों की जरूरतों का ध्यान रखें. इस पूरे क्षेत्र को विकास की तरफ ले जाना है तो लंबे अरसे के विकास पर भी ध्यान देना जरूरी है. रेल और रोड में इतनी ताकत होती है कि यह विकास कीनीवं रखते हैं और विकास को गति भी देते हैं.

पिछले सरकार और वर्तमान सरकार की तुलना

पीएम मोदी नेकहा कि पिछली सरकार ने पांच सालों में बिहार में रेलवे को लेकर जितना खर्च किया उससे ज्यादा अबतक 18 महीने में हमने कर दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. बिहार के नौजवानों आपको बहुत बड़ा तोहफा मिला है. दो बड़े कारखाने बिहार में लग रहे हैं. पहले टेंडर के लिए कोई तैयार नहीं होता था हमने इसमें कई बदलाव किये हैं. कंपनियों को लग रहा है कि अब टेंडर के लिए बोली लगायी जा सकती है. हिंदुस्तान के अंदर सबसे बड़ा विदेशी निवेश बिहार के अंदर आने वाला है. हम मानते हैं कि बिहार का विकास अनिर्वाय है. गैस पाइपलाइन भी बहुत जरूरी है. बिहार को गैस कनेक्टविटी की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

बजट में गरीबों का ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की चर्चा करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि हमने बजट में गरीब परिवार को गैस कनेक्शन देने का बीड़ा उठाया है. खाना बनाते वक्त हमारी माताओंत्-बहनों के शरीर में 400 सिगरेट का धुंआ जाता है. हमने इससे मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया है. हमने इसके लिए लक्ष्य तय कर रखा है कि हमें इतने समय में कर देना है.

नीतीश का शुक्रिया

प्रधानमंत्री ने योजनाओं के लिए बिहार सरकार की गति की भी तारीफ की.प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीने 1000 दिन में बिहार के छह हजार गांव को रौशन करने के लिए नीतीश कुमार की तारीफ की.उन्होंने कहा कि हमें बिहार सरकार से पूरी मदद मिल रही है, इसके लिए मैं नीतीश जी का शुक्रिया अदा करता हूं. अगर बिहार सरकार और केंद्र सरकार ठान ले तो कई काम आसानी से हो जायेंगे.हम आम लोगों की जरूरत के हिसाब से बिजली, सड़क और अन्य सुविधाओं के लिए काम करेंगे.

रेल का नवीकरण होना जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री की भी तारीफ करते हुए कहा कि रेल का विकास करना बेहद जरूरी है. रेल में कई ऐसी सुविधाएं है जिसे बेहतर करना होगा. हमारे रेल मंत्रीसुरेश प्रभु इसके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. वह विदेश में जाकर टेक्नोलॉजी देखते हैं. नये इनोवेशन लाते हैं.वहां से धन भी लाते हैं. अब हम तेजस नाम की नयी ट्रेन लाने की कोशिश में हैं, जो 130 किलोमीटर की तेज गति से चलेगी. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि रेल सिर्फ यातायात का साधन नहीं बल्कि अर्थतंत्र को गति देने वाला साधन भी है जो आने वाले समय में परिणाम देगा.

नीतीश कुमार का संबोधन

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा किप्रधानमंत्री केयहां आनेकी खुशी है.उन्होंने कहाकि आपके यहां आने से बिहार के लोगों को फायदा होगा. केंद्र-राज्य मिलकर विकास की गाड़ी चलाएंगे. मैं इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज व्यक्तिगत संतोष का विषय है. वाजपेयी जी के शासनकाल में जब मुझे उन्होंने रेल की जिम्मेवारी दे रखी थी तभी तीन फरवरी 2002 को यह कार्य शुरू हुआ था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे याद है कि तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने गांधी मैदान से 3 फरवरी 2002 को सोनपुर-दीघा पुल का काम शुरूकरायाथा और उनके जन्मदिन 25 दिसंबर 2002 को दिल्ली-मुंगेर पुल का काम शुरू हुआ था. उन्होंने मुझे रेल की जिम्मेदारी दी थी, जो काम शुरू हुआ वह पूरा हो रहा है, राष्ट्र को लोकार्पित हो रहा है, इसलिए मुझे खुशी हो रही है. इस दौरान रेलवे ब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम में रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel