23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से लाखों की क्षति

राजापाकर/देसरी : भीषण गर्मी के दस्तक देते ही जिले में अगलगी की घटनाएं अचानक बढ़ गयी है. तेज हवा के झोके के आग की लपटें पल भर में विकराल रूप ले ले रही रही है और देखते ही देखते लोगों के आशियाने जलकर खाक हो जा रहे हैं. मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे […]

राजापाकर/देसरी : भीषण गर्मी के दस्तक देते ही जिले में अगलगी की घटनाएं अचानक बढ़ गयी है. तेज हवा के झोके के आग की लपटें पल भर में विकराल रूप ले ले रही रही है और देखते ही देखते लोगों के आशियाने जलकर खाक हो जा रहे हैं.

मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे राजापाकर थाना के राजापाकर बाजार में हरिहर दास के पुत्र रामजी दास की झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गयी. आग की तेज लपटें देख व परिजनों के शोर मचाने पर वहां आसपास के लोग जुट गये.
ग्रामीणों ने पंपसेट व चापाकल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोग जबतक आग पर काबू पाते तबतक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. पीड़ित रामजी दास ने अगलगी की घटना की शिकायत राजापाकर थाने की पुलिस से की है.
वहीं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से सहायता राशि एवं आवास योजना से घर उपलब्ध कराने की मांग की है. राजापाकर उत्तरी की सरपंच सिंगारी देवी, उप सरपंच उमेश साह, रामनाथ गुप्ता, ओमनाथ गुप्ता, सत्येंद्र साह, मोहन राम आदि ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
इधर देसरी प्रखंड की उफरौल पंचायत के वार्ड नंबर आठ की एक बांसवाड़ी में बुधवार को अचानक आग लग गई. बांसवाड़ी में आग लगा देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आगलगी की सूचना सरपंच के पति संजय राय ने देसरी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की माने तो आग पर काबू पाने में अगर थोड़ा और समय लगता तो आग बस्ती तक पहुंच जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें