19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा हेल्थ कैंप में जांच कर दी योजनाओं की जानकारी

लालगंज : लालगंज गंडक प्रोजेक्ट परिसर में मंगलवार को मेगा स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी. केंद्रीय मंत्री नहीं आ सके उद्घाटन करने: […]

लालगंज : लालगंज गंडक प्रोजेक्ट परिसर में मंगलवार को मेगा स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी.
केंद्रीय मंत्री नहीं आ सके उद्घाटन करने: स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र मोहन ठाकुर एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस शिविर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी आना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनके आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
इन डॉक्टरों ने किया इलाज और दीं दवाएं: स्वास्थ्य शिविर में डॉ अनिल कुमार शर्मा, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ एसके रावत, डॉ आरके साहू, डॉ दीपाली प्रसाद, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ नीना कुमारी, डॉ काशीराम अग्रवाल, डॉ गणेश सिंह, डॉ सत्यजीत कुमार, डॉ देशदीपक सिन्हा आदि चिकित्सक यहां आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी. साथ ही कौन सी दवा किस प्रकार खानी है यह भी बताया.
रही भारी भीड़: मेगा हेल्थ कैंप में हजारों की संख्या में मरीज और सामान्य लोग भी पहुंचे और उन्होंने जांच करायी. इसके साथ ही लोगों ने अपनी-अपनी बीमारी के संबंध में डाॅक्टरों से जानकारी भी हासिल की.
डॉक्टरों ने एेसे मरीज जो गंभीर रूप से बीमार दिखे उन्हें दवा देने के साथ ही जिले के सदर अस्पताल में दिखाने की सलाह दी और कई मरीजों को जांच कराने के िलए भी लिखा गया. वहीं सामान्य मरीजों को रुटीन चेकअप कराने की सलाह दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें