मृतका रेश्मा घर में अकेली रहती थी महिला
Advertisement
वृद्धा की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका चोरी के बाद हत्या की आशंका
मृतका रेश्मा घर में अकेली रहती थी महिला देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के सहरिया में एक वृद्ध महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत बंद घर में ही हो गयी. महिला की मौत रविवार की अहले सुबह होने की बात कही गयी है. महिला के पुत्रियों ने घर में चोरी करने के दौरान […]
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के सहरिया में एक वृद्ध महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत बंद घर में ही हो गयी. महिला की मौत रविवार की अहले सुबह होने की बात कही गयी है. महिला के पुत्रियों ने घर में चोरी करने के दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा हत्या कर देने की भी आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि उनके गर्दन पर जख्म के निशान मिले है साथ ही घर में रखे बॉक्स भी टूट मिला है जिसमें रखे समान भी गायब मिले है. जिसे लग रहा है कि महिला ने चारों को पहचान लिया था. पहचान छिपाने के चक्कर में चारों ने महिला की गला दबाकर कर उसकी हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार मृतका सहरिया गांव के वार्ड संख्या चार निवासी स्व. चुरावन सहनी की 85 वर्षीया पत्नी रेश्मा देवी थी. जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब महिला शनिवार की रात घर बंद कर सो गयी थी. रविवार की दोपहर तक जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो उसके घर के अंदर मौजूद बकरी चिल्लाने लगी. जिस पर आसपास के लोग किसी तरह दरवाजे को खोलकर अंदर प्रवेश कर देखा तो महिला मृत पड़ी थी. जिसकी सूचना लोगो ने उसके पुत्री को दी. घटना की सूचना सोमवार को ग्रामीणों ने सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस को भी दिया. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये, और घटना के संबंध में ग्रामीणों एवं महिला के पुत्री व उसके दामाद से जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने चोरी एवं हत्या की आशंका को देखते हुए घर के चारों तरफ जांच भी किया.
अकेली रहती थी महिला, टूटा मिला बक्से का कब्जा
महिला घर पर अकेली रहती थी. उसका एक पुत्र था, जिसकी मौत दस वर्ष पहले हो चुकी है. तीन पुत्रियां है, सभी अपने ससुराल में रहती है. महिला का एक मात्र 20 वर्षीय पोता बबलू सहनी है. जो तिरपुर में मजदूरी करता है. महिला घर पर अकेली रहती थी. वह बकरी पालन कर जीवन व्यतीत कर रही थी.
पोते के आने का ग्रामीण कर रहे इंतजार
मृतका के पोते बब्लू सहनी को घटना की सूचना मिलते ही वह तिरपुर से चल पड़ा है. ग्रामीण उसके आने का इंतजार कर रहे है. मृतका के पोते के आने के बाद ही उनके शव का दाह संस्कार किया जायेगा.
क्या कहते हैं ओपी अध्यक्ष
मृतका के दामाद विक्रमपुर निवासी प्रदीप सहनी ने आशंका जताया है महिला की मौत चोरों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. वहीं परिजनों पोस्टमार्टम कराने से इन्कार भी कर रहे है. घर में चोरी एवं हत्या का मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
सुजीत कुमार, ओपी अध्यक्ष, सहदेई बुजुर्ग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement