14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ की पीट-पीटकर की हत्या

देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रसलपुर हबीव में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति को मारपीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक रसलपुर हबीब निवासी कालीचरण महतो का 55 वर्षीय पुत्र राजगीर महतो था. बुधवार को ग्रामीणों ने शव को ग्यारह बजे हाजीपुर-महनार पथ एसएच-93 पर रखकर एवं टायर जलाकर आगजनी कर जाम कर […]

देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रसलपुर हबीव में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति को मारपीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक रसलपुर हबीब निवासी कालीचरण महतो का 55 वर्षीय पुत्र राजगीर महतो था. बुधवार को ग्रामीणों ने शव को ग्यारह बजे हाजीपुर-महनार पथ एसएच-93 पर रखकर एवं टायर जलाकर आगजनी कर जाम कर दिया.

साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए ओपी पर हंगामा करते हुए घेराव कर दिया. यह देख चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने आसपास के थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सहदेई ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार, देसरी थानाध्यक्ष बबन बैठा एवं बिदुपुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल पुलिस बल के साथ चांदपुरा ओपी पहुंच गये. ओपी पहुंचते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ ग्रामीणों को ओपी के सामने से भीड़ को हटाईंम.

साथ ही ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीण व मृतक के पुत्र जगदीश महतो ने बताया कि उसके पिता को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दिया है एवं शव को बभनगामा दियारा में फेंक दिया है. शव मिलने की सूचना दियारा से घर आने वाले ग्रामीणों के द्वारा पता चला.

मुआवजे की मांग को ले पांच घंटे तक एसएच रहा जाम
चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रसलपुर हबीब निवासी राजगीर महतो की हत्या के बाद परिजनों ने हाजीपुर-महनार पथ एसएच-93 पर शव को रखकर एवं बांस-बल्ला व टायर जला कर आगजनी कर जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण पांच घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप हो रही. जाम स्थल पर अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा एवं इंस्पेक्टर सुदामा राय पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को शांत कराकर जाम समाप्त कराया. मौके पर सीओ ने मृतक के पुत्र को बीस हजार रुपये दिये. मुआवजे की राशि देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक मछली बेचकर चलाता था परिवार: मृतक रसलपुर हबीब निवासी राजगीर महतो गंगा नदी से मछली पकड़ कर लाता था और उसे बेच कर घर परिवार चलाता था. मृतक का एक पुत्र है. अब उसी के ऊपर परिवारों की जिम्मेदारी आ गयी है. रसलपुर हबीब निवासी राजगीर महतो के हत्या के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में है. रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया है.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया था. आगजनी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये मुआवजा दिया गया है.
प्रकाश सिन्हा, सीओ, देसरी
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
रसलपुर हबीब गांव में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सरफराज अहमद, चांदपुरा ओपी प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें