पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने
पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस देसरी : थाना क्षेत्र के नयागंज में मंगलवार को एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही देसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोजबीन शुरू कर […]
देसरी : थाना क्षेत्र के नयागंज में मंगलवार को एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही देसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोजबीन शुरू कर दी. जिसको लेकर नवविवाहिता के पिता मुजफ्फरपुर जिला के पिजर थाना क्षेत्र के मेहा रतवाया निवासी अलाउद्दीन ने देसरी थाने में एक आवेदन दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपने पुत्री रुकशाना खातून की शादी इसी वर्ष 29 सितंबर को नयागांव गंज निवासी मो. मुमताज के पुत्र मो इरफान से की थी. शादी में उपहार स्वरूप नकद डेढ़ लाख रुपये एवं एक लाख रुपये के आभूषण, फर्नीचर अन्य सामान दिया था. शादी के बाद उसकी पुत्री ने बताया कि ससुराल वाले हमेशा मारपीट एवं प्रताड़ित करते हैं. पुत्री से उन्होंने सोमवार की रात में बात की थी तो वह मारपीट करने की बात कही थी.
इसी दौरान मंगलवार की पुत्री के बगलगीर ने फोन कर उनको सूचना दी कि उनकी पुत्री को परिवारवालों ने मार दिया है. सूचना मिलते ही वह अपने ग्रामीणों के साथ पुत्री के घर पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार थे. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी पुत्री को मो. इरफान, मो. मुमताज एवं परिवार के पांच सदस्यों के आलावा कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर हत्या कर शव को गायब
कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement