बिदुपुर : अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस का डंडा चला. पुलिस ने गंगा नदी के बीच स्थित बरियारपुर दियारे में मंगलवार को शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगभग दो दर्जन से ज्यादा अवैध देशी शराब भट्ठी एवं उसके उपकरण को ध्वस्त किया. सदर आरक्षी निरीक्षक श्री कृष्ण के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान सहित बिदुपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी छापेमारी अभियान में शामिल थे. बरियारपुर दियरा के लगभग तीन से चार किलोमीटर में पैदल चल कर जंगल झाड़ी में छिपाकर अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण लगभग पूरे दियरा क्षेत्र में धड़ल्ले से किये जा रहा है.
ऐसी सूचना मिलने पर ही आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सदर आरक्षी निरीक्षक श्री कृष्ण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआइ गजेंद्र सिंह, पानेश्वर पासवान, रमेश मांझी, विजय पासवान सहित काफी संख्या जिला पुलिस बल के जवान उपस्थित थे. इस अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया. दियारे इलाके का लाभ उठाकर सभी कारोबारी फरार हो गये.