30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

154 बोरी चोरी हुआ सीमेंट बरामद, चालक गिरफ्तार

सराय/भगवानपुर : सराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकबर मलाही स्थित कोणार्क सीमेंट गोदाम से सोमवार की रात चोरी हुई 154 बोरी सीमेंट, ट्रेक्टर एवं चोर ट्रैक्टर चालक इंद्रजित कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सराय रमण कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर चालक पिरु मलाही गांव निवासी स्व. विशनदेव […]

सराय/भगवानपुर : सराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकबर मलाही स्थित कोणार्क सीमेंट गोदाम से सोमवार की रात चोरी हुई 154 बोरी सीमेंट, ट्रेक्टर एवं चोर ट्रैक्टर चालक इंद्रजित कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सराय रमण कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर चालक पिरु मलाही गांव निवासी स्व. विशनदेव पासवान के पुत्र इंद्रजीत कुमार ने अपने ट्रैक्टर पर सोमवार को संध्या में गोदाम से लेबर के मिलीभगत से 154 बोरी कोणार्क सीमेंट गायब कर रात में ही महुआ थाना क्षेत्र के लगुराव बिलंदपुर गांव स्थित न्यू गणपति ट्रेडर्स के संचालक दिवाकर कुमार पिता केदार गिरी

, ग्राम लगुराव से बेच दिया. सीमेंट चोरी की जानकारी गोदाम संचालक को रात में होने की शिकायत सराय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष रमण कुमार दल बल के साथ ट्रैक्टर चालक के घर पिरूमलाही गांव में छापेमारी कर खाली ट्रैक्टर सहित चालक इंद्रजित कुमार को गिरफ्तार कर चालक के निशानदेही पर लगुराव बिलंदपुर स्थित न्यू गणपति ट्रेडर्स पर छापा मार चोरी के 154 बोरी कोणार्क सीमेंट सहित संचालक दिवाकर कुमार को एवं ट्रेक्टर चालक को पकड़ थाना ले आयी. चालक और दुकान संचालक को जेल भेज दिया.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
सीमेंट चोरी की घटना मिलते ही चालक और ट्रेक्टर को जब्त कर चालक के निशानदेही पर सीमेंट दुकान में छापेमारी सीमेंट सहित संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रमण कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें