भगवानपुर : प्रखंड के सहथा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मिलिंद कश्यप उर्फ टुना सिंह को एक मामले में अभियुक्त होने के कारण पुलिस ने प्रखंड कार्यालय प्रांगण से व्यापार मंडल के चुनाव में मतदान के लिए आने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मतदान केंद्र के प्रांगण से गिरफ्तार होने पर मतदान केंद्र के समीप कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मतदान केंद्र के समीप काफी संख्या में जमा रहे लोगों की भीड़ को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि मतदाता को आखिर पुलिस क्यों गिरफ्तार कर ली. जब लोगों को यह पता चला कि
श्री कश्यप भगवानपुर थाना कांड संख्या-146/017 में पैक्स के धान खरीदारी मामले में लगभग 22 लाख रुपये से अधिक के गबन मामले में अभियुक्त है. कश्यप को भगवानपुर पुलिस ने मतदान करने के पूर्व मतदान केंद्र पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया था. बाद में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश लेकर कश्यप को मतदान करने का मौका देकर मतदान करने के बाद पुलिस मतदान केंद्र से उन्हें लेकर थाना चली गयी.