18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल व आभूषण की दुकान में लाखों की चोरी

पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर एक आभूषण व एक मोबाइल दुकान में चोरी कर ली. रविवार की अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही विलंब से घटना स्थल पर पहुंची पातेपुर पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. लोगों के आक्रोशित […]

पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर एक आभूषण व एक मोबाइल दुकान में चोरी कर ली. रविवार की अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही विलंब से घटना स्थल पर पहुंची पातेपुर पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा.
लोगों के आक्रोशित तेवरको भांपते हुए पुलिस मौके से थाने लौट गयी. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया और मुख्य सड़क को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने पिंटू मार्केट में गोल्डी मोबाइल एवं सिया लाल ज्वेलर्स नामक दुकान का अज्ञात चोरों ने शटर काट दिया. ज्वेलर्स दुकान से लगभग एक लाख रुपये मूल्य के तीन किलो चांदी के आभूषण, 70 हजार रुपये मूल्य के 22 ग्राम सोने के आभूषण एवं 15 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. वहीं गोल्डी मोबाइल दुकान से विभिन्न ब्रांडों के दो लाख रुपये के मोबाइल,डेढ़ लाख रुपये नकद की चोरी की गयी.
रविवार को अहले सुबह किसी ने दोनों दुकानों के संचालक सियालाल और रवि कुमार को चोरी की जानकारी दी. दोनों दुकानदारों ने पहुंच घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी.
घटना स्थल पर देर से पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा एवं पुलिस लौट गयी. पुलिस को लौटते देख व्यवसायी और उत्तेजित हो गये और बाजार बंद करा दिया. प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जाम कर रहे व्यवसायी घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद पातेपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया एवं आक्रोशित व्यवसायियों को समझा-बुझाकर कर रोड जाम समाप्त कराया. जानकारी मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष अनिल कुमार, जंदाहा के इंस्पेक्टर भी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
इसके बाद पुलिस ने बंद दुकानों को खुलवाया. हालांकि स्वर्णकारों ने घटना के विरोध में दिन भर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. शाम में मुजफ्फरपुर से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर पुलिस ने ताड़ी दुकानदार योगेंद्र को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें