धार्मिक कारणों का हवाला देकर परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
महनार/जंदाहा : महनार प्रखंड क्षेत्र के नदी घाटों पर डूबने से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की अहले सुबह डेढ़पुरा पंचायत के जावज पुल के पास बाया नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना तब हुई जब शौच क्रिया के बाद वह हाथ-पैर धोने के लिए नदी किनारे गया था. इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी.
स्थानीयलोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया. मृतक अली राजा उर्फ फूलबाबू जावज गांव निवासी मो मुस्तकीम का पुत्र था. वह मध्य विद्यालय महिंदवारा का छात्र था. वह दो भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद उसकी बूढ़ी मां रूखशाना का रो-रोकर बुरा हाल था. वह बार-बार बेहोश होकर गिर जा रही थी. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था.
घटना की सूचना पर महनार थाने की पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. स्थानीय उपप्रमुख सुनील कुमार सिंह भोला, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद राय, उपप्रमुख भोला सिंह, विनय कुमार राय, मलयम कुमार मंगलम, अशोक कुमार बब्बु, राम उमेक पासवान आदि ने इस घटना पर शोक जताया है. मृतक के परिजनों से मिलकर इस विपत्ति में हिम्मत से काम लेने की सांत्वना दिया तथा सरकार से मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की है. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं लगातार पानी में डूबने की घटनाओं से महनार के लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है.