17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

हाजीपुर : छठ और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को सोनपुर रेल मंडल के प्रबंधक ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. शनिवार की सुबह रेल प्रबंधक अतुल सिन्हा ने छठ के बाद एवं कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की […]

हाजीपुर : छठ और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को सोनपुर रेल मंडल के प्रबंधक ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. शनिवार की सुबह रेल प्रबंधक अतुल सिन्हा ने छठ के बाद एवं कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो, तीन एवं चार का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में लगे वाहनों को देख नाराजगी जताते हुए सभी वाहनों को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही रेलवे आरक्षण काउंटर एवं पूछताछ केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया गया. डीआरएम ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफॉर्म एवं सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक मो. जमीर एवं अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें