महुआ : थाना क्षेत्र के खीराचक गांव में छठ घाट बनाने के दौरान नदी में पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, जो आठवीं कक्षा का छात्र था,
उसकी मौत नदी में डूबने से हो गयी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था,उक्त घटना तब घटी जब छात्र पूजा को लेकर गुरुवार की सुबह कुशहर गांव में घाट सजाने के लिए वाया नदी पर गया था.छात्र के डूबने की खबर मिलते ही सहींद्र सहनी, अशरफी दास व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निकाल अनुमंडल अस्पताल महुआ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया.