सराय : सराय थाने के समीप हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 राजमार्ग के पूर्वी लेन पर एक बाइक सवार के संतुलन खोने से वह घायल हो सड़क पर गिरकर बेहोशी की हालत में पड़ा था.इसकी सूचना मिलते ही सराय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल इलाज के लिए ले गयी, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित इंडोर प्राइवेट लि० कंपनी के मैनेजर कुमार आंचल अपने ऑफिस से छठपूजा में शामिल होने अपने पटना स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान सराय थाने के समीप एनएच-77 पर बुलेट का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक डॉयवर्सन से टकरा गयी और वे घायल हो सड़क पर बेहोश हो गिर पड़े. सूचना पर सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सराय थाने के एसआई सुनील कुमार घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये,
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि मृतक पटना जिले के दिग्घा स्थित चौबे मोहल्ला निवासी महेश्वर चौबे का पुत्र है.