अरनियां : जंदाहा के चांद सराय हाट पर गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब घनी आबादी के बीच वर्षों से बंद पड़े राम परीक्षण कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग गयी. अगलगी से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा के बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंचे. इधर, आग लगने की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी कुमार चौधरी, राणा प्रताप सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद राय, मुकेश कुमार चौधरी, राम नरेश ठाकुर, राजू कुमार यादव भी पहुंच गये.
Advertisement
बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी आग, अफरातफरी
अरनियां : जंदाहा के चांद सराय हाट पर गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब घनी आबादी के बीच वर्षों से बंद पड़े राम परीक्षण कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग गयी. अगलगी से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा के बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ योगेंद्र […]
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग की लपटें तेज हो गयीं, तब जंदाहा,महनार और महुआ से दमकलकर्मियों को बुलाया गया. अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने शीतगृह के मालिक को कोल्ड स्टोरेज की घेराबंदी कराने और सुरक्षा गार्ड रखने की सलाह दी है. इधर, शीतगृह के मालिक ने हुडको से लेन-देन का विवाद होने के कारण अपनी असमर्थता जतायी. जानकारी के अनुसार चांद सराय हाट स्थित इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण वर्ष 2008 में हुआ था.
एक सीजन यह शीत गृह चला और घाटे में होने के बाद गत 10 वर्षों से बंद था.
शीतगृह के मालिक व महिसौर निवासी वशिष्ठ कुमार राम सपरिवार पटना में रहकर दूसरा व्यवसाय करते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर शीतगृह के मालिक भी वहां पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार एक दशक कोल्ड स्टोरेज का परिसर असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बना हुआ है. चहारदीवारी और गेट नहीं होने के कारण परिसर में जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चांद सराय हाट स्थित एक बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लगी थी. घनी अाबादी के बीच स्थित कोल्ड स्टोरेज में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी थी. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया हालांकि आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष, जंदाहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement