पातेपुर ग्रामीण : पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडैडीह गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 197 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. पुलिस ने मौके से 10 वाहनों को भी जब्त किया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे. महुआ एएसपी अनंन्त कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडैडीह गांव में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप उतारी जा रही है. सूचना मिलते ही महुआ इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.
टीम में पातेपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार, तिसिऔता थानाध्यक्ष डॉ राजीव नयन, बलिगांव थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित पुलिस बल को शामिल किया गया. टीम ने पहले रैकी की. सूचना पक्की होते ही टीम मंडैडीह गांव पहुंची. पुलिस की गाड़ी देखते ही शराब के धंधेबाज रात के अंधेरे में भाग निकाले. छापेमारी के दौरान वहां से 197 कार्टन रॉयल स्टैग विदेशी शराब के साथ एक ट्रक,
तीन मारुति कार,एक छोटा पिकअप वैन ,एक ट्रैक्टर, एक मालवाहक टेंपो व दो मोटरसाइकिलें बरामद की. बरामद सभी शराब की बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था. 180 एमएल के 122 कार्टन,375 एमएल के 75 कार्टन बरामद किये गये. बरामद शराब के साथ वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया.