14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में जमकर हो रही खरीदारी

हाजीपुर : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल नगर स्थित बाइक शोरूम, वैशाली बजाज हाजीपुर में बजाज मोटरसाइकिल की जमकर खरीदारी हो रही है. वैशाली बजाज के डाइरेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि त्याहारों के इस मौसम में ग्राहकों को बजाज के सभी मॉडलों पर आकर्षक फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है. नगर में […]

हाजीपुर : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल नगर स्थित बाइक शोरूम, वैशाली बजाज हाजीपुर में बजाज मोटरसाइकिल की जमकर खरीदारी हो रही है. वैशाली बजाज के डाइरेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि त्याहारों के इस मौसम में ग्राहकों को बजाज के सभी मॉडलों पर आकर्षक फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है. नगर में बजाज के तीन शो रूम हैं, जिनमें एक शहर के डाकबंगला रोड, एक पासवान चौक और एक दिग्घी में स्थित है. हाल ही में दिग्घी स्थित जेल के सामने खुला शो रूम पूर्णत: वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
बजाज के जेनरल मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि सभी शो रूम में त्योहारों के अवसर पर बजाज के सभी मॉडल की गाड़ियां आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं. बजाज की बाइकों में सीटी 100, प्लेटिना, डिस्कवर, वी-एरेंजर और पल्सर के सारे मॉडल मनपसंद रंगों में उपलब्ध हैं. त्योहारों के अवसर पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को आसान किस्तों की सुविधा दी जा रही है.
आकर्षक फाइनेंस सुविधा के तहत जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर पल्सर एवं 4.99 से 6.99 प्रतिशत तक के ब्याज दरों पर अन्य गाड़ियां फाइनेंस की जा रही हैं.
साथ ही सरकारी कर्मियों के लिए सौ प्रतिशत फंडिंग की सुविधा भी दी जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि अभी हाल में आया बजाज पल्सर एनएस-160 का मॉडल ग्राहकों द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वैशाली बजाज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पर्वों के मौके पर 5 करोड़ के बाइकों व अन्य दुपहिया वाहनों की बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सोनी अलंकार ज्वेलरी पर ग्राहकों की जुटी रही भीड़

हाजीपुर. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर सोमवार को गुदरी रोड स्थित सोनी अलंकार ज्वेलरी पर ग्राहकों की काफी भीड़ जुटी रही. सोनी अलंकार ज्वेलरी प्रतिष्ठान के विकास कुमार एवं अमित कुमार ने बताया कि सौ प्रतिशत बीआइएस व 916 हॉलमार्क ज्वेलरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
लग्न के अवसरों के लिए बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और विशेष छूट भी दी जा रही है. ऑफर की जानकारी देते हुए बताया कि 916 हॉलमार्क जेवरातों पर मजदूरी दर मात्र 225 रूपये प्रति ग्राम, डायमंड ज्वेलरी पर 30 प्रतिशत की फ्लैट छूट के अलावा प्रत्येक खरीद पर आकर्षक उपहार ग्राहकों को दिये जाने का प्रावधान किया गया है.
साथ ही यह भी बताया गया है कि उक्त प्रतिष्ठान से जेवरातों की खरीदारी पर शुद्धता की गारंटी के साथ साथ शुद्धता की नि:शुल्क जांच कैरोमीटर से कराया जाने की सुविधा भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें