11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएस की फाइनेंस सुविधा पर दस हजार रुपयों की बचत

हाजीपुर : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टीवल को लेकर धनतेरस व दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर ग्राहकों की ओर से जमकर खरीदारी की जा रही है. स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित न्यू राजेश टीभीएस की ओर से विभिन्न प्रकार के दुपहिया वाहनों के फाइनेंस की दी जा रही सुविधा के कारण ग्राहकों को दस हजार […]

हाजीपुर : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टीवल को लेकर धनतेरस व दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर ग्राहकों की ओर से जमकर खरीदारी की जा रही है. स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित न्यू राजेश टीभीएस की ओर से विभिन्न प्रकार के दुपहिया वाहनों के फाइनेंस की दी जा रही सुविधा के कारण ग्राहकों को दस हजार रुपयों की बचत होती है.
बताया गया है कि बिना चेक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है, साथ ही शुन्य प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज की भी सुविधा दी जा रही है. बाजार में टीवीएस की आपाचे, महिलाओं व युवतियों के लिए जूपीटर स्कूटी एवं विक्टर की मांग ज्यादा है.
डाउन पेमेंट पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर की व्यवस्था के साथ साथ प्रोसेसिंग चार्ज भी शुन्य प्रतिशत रखा गया है. न्यू राजेश टीवीएस की ओर से बाजार में विभिन्न बाइकों एवं स्कुटियों के मॉडल ग्राहकों को उपलब्ध कराएं जा रहे है.
उन मॉडलों में टीवीएस स्पोर्ट एसपी. केएस, टीभीएस स्पोर्ट एमइजी इएस, टीभीएस स्टार सिटी एमइजी इएस प्लस, टीभीएस स्टार सिटी एमइजी इएस प्लस गोल्ड, टीवीएस विक्टर डीआरयूएम, टीभीएस विक्टर डीआइ एससी, टीभीएस आपाचे आरटीआर एफआर 160 सहित अन्य मॉडल शामिल है. न्यू राजेश टीवीएस के प्रोपराइटर नीरज ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा व उनकी बचत का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें