Advertisement
बिजली नहीं मिलने पर हंगामा
राजापाकर : लगुंराव बिलंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-12 के महादलित परिवारों ने अभी तक बिजली नहीं मिलने पर हल्ला हंगामा किया गया. लोगों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने चुनाव में वादे किये थे कि बिजली नहीं तो वोट नहीं. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है. बड़े-बड़े लोगों को बिजली उपलब्ध है. वहीं दलित-महादलित […]
राजापाकर : लगुंराव बिलंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-12 के महादलित परिवारों ने अभी तक बिजली नहीं मिलने पर हल्ला हंगामा किया गया. लोगों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने चुनाव में वादे किये थे कि बिजली नहीं तो वोट नहीं. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है.
बड़े-बड़े लोगों को बिजली उपलब्ध है. वहीं दलित-महादलित परिवार आज भी बिजली से कोसों दूर है, जिस पर सरकार एवं बिजली विभाग का कोई ध्यान नहीं है.
70-80 मुसहर परिवारों का यह वार्ड नंबर-12 मुसहर टोली आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. न बिजली की सुविधा है, न पानी की सुविधा है, न सड़क की सुविधा है. वहीं अनेक लोगों ने बताया कि दो साल पहले गोदरेज कंपनी के कर्मी द्वारा वाड नंबर-12 का बिजली आपूर्ति हेतु सर्वेक्षण किया गया था, लेकिन आज तक महादलित परिवारों के घरों में न ही पोल लगाये गये, न ही तार खींचे गये. वार्ड के अनेक लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के नीचे से ऊपर पदाधिकारियों तक बिजली आपूर्ति हेतु बार-बार आवेदन एवं शिकायत की गयी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
यदि एक माह के अंदर इस महादलित टोले में बिजली आपूर्ति नहीं होती है, तो सभी महादलित परिवार जिला मुख्यालय हाजीपुर पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. मौके पर उपस्थित महादलित लोगों में लोटन मांझी, सुखारी मांझी, धर्मेंद्र मांझी, इंदल मांझी, रवींद्र मांझी, सुकेश मांझी, राजगीर मांझी, लाल बाबु मांझी, चन्नू मांझी, बसंत मांझी, सुरेश मांझी, बसंत मांझी आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement