Advertisement
शिक्षा सुधार सम्मेलन की तैयारिंयां जोरों पर
हाजीपुर. नौ सितंबर को रालोसपा का शिक्षा सुधार सम्मेलन आयोजित होना है. सम्मेलन को लेकर छात्र रालोसपा सहित पूरी पार्टी उसकी तैयारी में मजबूती के साथ खड़ी है. रविवार को पार्टी के स्थानीय उमेश सिनेमा रोड स्थित जिला कार्यालय में छात्र रालोसपा की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुनील […]
हाजीपुर. नौ सितंबर को रालोसपा का शिक्षा सुधार सम्मेलन आयोजित होना है. सम्मेलन को लेकर छात्र रालोसपा सहित पूरी पार्टी उसकी तैयारी में मजबूती के साथ खड़ी है. रविवार को पार्टी के स्थानीय उमेश सिनेमा रोड स्थित जिला कार्यालय में छात्र रालोसपा की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने की एवं संचालन चंदन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि रविवार की बैठक शिक्षा सुधार सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श करने को लेकर बुलायी गयी है. सम्मेलन का आयोजन नगर के कुशवाहा आश्रम में होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि रालोसपा राज्य में चौपट होती जा रही शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लड़ाई लड़ रही है.
सम्मेलन के शिक्षा से जुड़े होने के कारण छात्र एवं नौजवानों की भूमिका इसमें काफी महत्वपूर्ण होगी. छात्र रालोसपा के जिला एवं प्रखंड कमेटी के छात्र नेताओं से जिलाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि वे सभी सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में पहुंचे और राज्य की चौपट हो रही शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर पार्टी के आंदोलन में साथ देने का आमजनों से अनुरोध करें.
इस मौके पर कन्हैया कुशवाहा, नवीन सिंह आर्या, आतीश सिंह, नवीन बिहारी, एवं शेखर सुमन सहित सैकड़ों छात्र रालोसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.दो सौ बाइक सवार कार्यकर्ता रालोसपा सुप्रीमो का करेंगे स्वागत : सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान छात्र रालोसपा के नेताओं ने कहा कि पूरे जिले से छात्र रालोसपा के कार्यकर्ता जुटेंगे और दो सौ बाइक सवार कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का टॉल प्लाजा के नजदीक स्वागत करेंगे. मालूम हो कि शिक्षा सुधार सम्मेलन का उद्घाटन रालोसपा सुप्रीमो के द्वारा किया जाना है. श्री कुशवाहा को महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक से कार्यकर्ता अपने साथ लेकर सम्मेलन स्थल कुशवाहा आश्रम तक पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement