19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका सहित दो गिरफ्तार,भेजे गये जेल

खुलासा. प्रेम प्रसंग में की गयी युवक की हत्या, बोल बम जाने के लिए निकला था महुआ : राजापाकर थाना क्षेत्र की लंगुराव बिलंदपुर पंचायत के बाकरपुर गांव निवासी विक्की कुमार उर्फ गब्बर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में युवक की प्रेमिका और […]

खुलासा. प्रेम प्रसंग में की गयी युवक की हत्या, बोल बम जाने के लिए निकला था

महुआ : राजापाकर थाना क्षेत्र की लंगुराव बिलंदपुर पंचायत के बाकरपुर गांव निवासी विक्की कुमार उर्फ गब्बर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में युवक की प्रेमिका और उसका भैंसुर शामिल हैं. घटना के महज कुछ घंटों के बाद पुलिस ने युवक की हत्या मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए बिलंदपुर गांव के मो साबिर हुसैन और उसके भाभो सैदा खातून को अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर दबोच लिया. विक्की की हत्या के
सिलसिले में पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद शाम में जेल भेज दिया. प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि विक्की की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गयी है. राजापाकर के बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत शव के दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.
इस संबंध में मृतक के भाई दीपक कुमार के बयान पर महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बिलंदपुर गांव निवासी मो हैदर उर्फ विलटा की पत्नी सैदा खातून और भैंसुर मो साबिर हुसैन को नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की रात विक्की बोल बम पहलेजा घाट जाने के लिए घर से रात नौ बजे निकला था. मृतक के भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले ही मो साबिर ने विक्की को धमकी दी थी कि वह सैदा खातून से मिलना-जुलना छोड़ दे, अन्यथा इसका अंजाम बुरा होगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्की की कथित प्रेमिका सैदा खातून को उसके मायके कन्हौली सैदपुर से जबकि उसके भैंसुर मो साबिर को महुआ सिंघराय गांव से गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि बीते रविवार की देर रात में ही महुआ थाना क्षेत्र के करिहो चंवर स्थित योगी स्थान के समीप विक्की का शव पुलिस ने बरामद किया था. किसी धारधार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए चंवर में फेंक दिया था.
हत्यारों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए चंवर में फेंक दिया था
घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया
पुिलस ने कुछ ही घंटे में मामले का िकया खुलासा
क्या कहते हैं अधिकारी
विक्की की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. हत्या करने के बाद शव को करिहो चंवर में फेंक दिया गया था. मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त व कथित प्रेमिका सैदा खातून तथा मो साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें