विरोध . दुर्व्यवहार के खिलाफ नगर पंचायत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
नपं कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
विरोध . दुर्व्यवहार के खिलाफ नगर पंचायत कर्मियों ने किया प्रदर्शन लालगंज : नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी महेश प्रसाद के साथ नवगठित बोर्ड के विपक्षी वार्ड सदस्यों एवं उनके सहयोगियों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में बिहार राज्य नगर पंचायत कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को नगर पंचायत कर्मियों ने कार्य […]
लालगंज : नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी महेश प्रसाद के साथ नवगठित बोर्ड के विपक्षी वार्ड सदस्यों एवं उनके सहयोगियों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में बिहार राज्य नगर पंचायत कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को नगर पंचायत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
इस दौरान संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर शुक्ला के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय से गांधी चौक तक रैली निकाल कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने वार्ड पार्षद दिलीप ठाकुर, नरेंद्र कुमार शर्मा, ह्रदय साह, मोनी कुमारी, संगीता देवी आदि के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. संगठन के अध्यक्ष कौशल किशोर शुक्ला ने बताया कि हमारे कार्यपालक पदाधिकारी के साथ अपमान हुआ है,
जिस कारण हमने अपना उपस्थिति दर्ज कराते हुए तीन दिनों के कार्य को बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इसकी प्रतिलिपी सूचनार्थ नगर अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी वैशाली, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लालगंज एवं थानाध्यक्ष लालगंज को भेजी गयी है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया की नवगठित बोर्ड के विपक्षी गुट के दिलीप ठाकुर एवं अन्य वार्ड सदस्य मेरे कार्यालय कक्ष में आकर अपने बैठने के अलग कमरे की मांग करने लगे, जिसके लिए हमने अलग कमरा की व्यवस्था नहीं होने की बात कह कर बोर्ड के बैठक में बात रखने को कहा. उसके बाद वे वर्ष 2012 से 2017 तक के कार्यवाही रजिस्टर की छाया प्रति की मांग करने लगे, जिसके लिए मैंने एक सप्ताह के भीतर प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यालय क्लर्क को दे दिया. इस पर वे भरक गये व अभी के अभी प्रति उपलब्ध कराने की बात करके टेबल पीटने एवं मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे, जिसके बाद मैं किसी तरह कक्ष से निकल गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगो ने मुझे जान से मार देने की धमकी भी दी, जिसके विरुद्ध हमने थाना में सनहा दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement