हाजीपुर : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच बाइक की चोरी किये जाने का प्राथमिकी दर्ज की गयी. नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय परिसर से अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. राजापाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी राजदेव महतो ने दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में वह पिछले दिनों बाइक को लगा कर कुछ काम करने चला गया. वापस आने पर गाड़ी गायब थी. यादव चौक स्थित कन्हॉली कंपलेक्स से बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली.
करताहां निवासी सियाराम शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए कन्हॉली कंपलेक्स में बाइक बीआर01बीबी-0190 लगा कर गया था. वापस आने पर गाड़ी नहीं थी. वही चांदपुर हाउस स्थित एक दुकानदार की खड़ी बाइक को चोरो ने चोरी कर ली. राजापकार थाना के लोमा गांव निवासी कमलेश कुमार ने बताया की वह अपनी बाइक दुकान के आगे लगा कर दुकानदारी में लग गये. शाम में घर जाने के दौरान गाड़ी गायब थी. हाजीपुर से पटना जाने वाली ऑटो स्टेशन स्थित चाय दुकान पर बाइक की चोरी हो गयी . जंदाहा महसौर गांव निवासी अमित ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 11 जून को स्टैंड स्थित टिकट काउंटर से टिकट लेने के लिए वही एक चाय दुकान पर बाइक खड़ी कर के टिकट ले रहा था. इसी दौरान टिकट लेकर वापस आने पर बाइक गयब थी.