चिंताजनक. दुकानों व बैंकों में सिक्का लेने से किया जा रहा इनकार
Advertisement
खुदरा सिक्काें ने बढ़ायी परेशानी
चिंताजनक. दुकानों व बैंकों में सिक्का लेने से किया जा रहा इनकार प्रशासन ने दिया सिक्का लेने से इनकार करने पर कार्रवाई का आश्वासन हाजीपुर : जिले में सिक्काें को लेकर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक परेशान हैं. दुकानदार सिक्का लेना नहीं चाहते है. बैंकों में भी सिक्का नहीं लिया जा रहा है. पेट्रोल पंप […]
प्रशासन ने दिया सिक्का लेने से इनकार करने पर कार्रवाई का आश्वासन
हाजीपुर : जिले में सिक्काें को लेकर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक परेशान हैं. दुकानदार सिक्का लेना नहीं चाहते है. बैंकों में भी सिक्का नहीं लिया जा रहा है. पेट्रोल पंप वाले भी सिक्का नहीं ले रहे है. इस कारण आम लोग खासे परेशान है. उधर जिला प्रशासन द्वारा सिक्काें को वैध बताते हुए व्यवसायियों को लेने का निर्देश देते हुए सिक्का नहीं लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाता है. गोरौल में सिक्का के लेन देन के दौरान ग्राहक एवं दुकानदारों में नोक-झोंक होती रहती है.
पेट्रोल पंप वाले भी सिक्का नहीं लेना चाहते हैं. उनका कहना है कि एक ग्राहक से सिक्का लेकर दूसरे ग्राहकों को देते हैं, तो ग्राहकों के साथ आये दिन नोक-झोंक होती रहती है. पातेपुर इलाके में दस, पांच और एक-दो के सिक्के के लेने से इनकार करने पर अक्सर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
डभैछ स्थित पेट्रोल पंप पर ऐसी घटना हमेशा देखने को मिलती है. महनार में व्यवसायियों द्वारा ग्राहकों से सिक्का नहीं लेने के संबंध में कहना है कि नोटबंदी के वक्त बैंकों ने काफी मात्रा में सिक्का लोगों को और व्यवसायियों को दिया. सिक्का काफी मात्रा में व्यवसायी के पास जमा हो गया और बैंकों को वे देना चाहते हैं, तो बैंक लेने से इनकार कर रहे हैं. अब इस स्थिति में व्यवसायी सिक्कों का क्या करेंगे. यही स्थिति छोटे-छोटे लोगों की बन गयी है. चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के में 10 रुपये के सिक्के को लेकर समस्या बनी हुई है. अक्सर दुकानदार व ग्राहकों के विवाद होते रहता है. क्षेत्र की सभी दुकानों के अलावा पेट्रोल पंप, जनवितरण प्रणाली में 10 रुपये की एक से अधिक सिक्के नहीं लेने का मनमाना नियम चल रहा है.
पेट्रोल पंप परिसर में बकायदा इस संबंध में सूचना चिपकी हुई है. वहीं, दूसरी ओर बैंकों में नोटों की अपेक्षा दस के सिक्के बड़े पैमाने पर दिये जा रहे है. इस कारण प्रखंडवासी 10 रुपये के सिक्के के रूप में पैसे रहने के बावजूद आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में आम जनता सिक्के को लेकर परेशान है. दुकानदार और बैंक सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. लालगंज में दुकानदारों एवं बैंक द्वारा सिक्का नहीं लिये जाने से ग्रामीण, उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों को भी प्रतिदिन ग्राहकों से उलटा-सीधा सुनना पड़ता है. इस कारण कभी-कभी दुकानदार एवं ग्राहकों में होने वाली नोकझोंक और मारपीट का भी रूप ले ले रहा है. यह बात लालगंज बाजार में आम हो गयी है.
मारपीट की भी उत्पन्न हो रही नौबत : देसरी में एक से लेकर 10 रुपये के सिक्कों को लेकर क्षेत्रों के गाजीपुर, उफरौल, देसरी बाजार, बिलट चौक, नयागंज चौक, सुल्तानपुर, मुरौवतपुर, सहदेई बाजार, अन्धराबड़ चौक पर स्थित दुकानों एवं पेट्रोल पंपों पर लगातार ग्राहकों एवं विक्रेताओं में तू-तू, मैं-मैं हो रही है. यहां तक की मारपीट तक की नौबत आ जाती है. इसके कारण दुकानदार एवं आम लोग सभी परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement