22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यों ने समिति की बैठक का किया बहिष्कार

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में प्रमुख रेणु देवी एवं दो समिति सदस्य और 11 मुखिया में से सात मुखिया ही उपस्थित हुए. कोरम पूरा नहीं होने पर बीडीओ धीरज कुमार ने औपचारिक घोषणा करते हुए बैठक को […]

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में प्रमुख रेणु देवी एवं दो समिति सदस्य और 11 मुखिया में से सात मुखिया ही उपस्थित हुए. कोरम पूरा नहीं होने पर बीडीओ धीरज कुमार ने औपचारिक घोषणा करते हुए बैठक को रद्द कर दिया.

उधर प्रखंड के 15 समिति सदस्यों में 11 समिति सदस्यों ने उप प्रमुख माला देवी के ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार करते हुए एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपी. दिये गये ज्ञापन में समिति सदस्यों ने कहा है कि स्थायी समिति भंग करने को लेकर 15 मई को एक आवेदन दिया गया था, और समय से पहले चले जाते हैं. प्रमुख और बीडीओ मनमाने तरीके से प्रखंड को चलाते हैं. सीडीपीओ समिति की बैठक में नहीं आती है और जब कोई सदस्य शिकायत लेकर उनके कार्यालय जाते हैं

तो वह झगड़ा करती हैं. बीडीओ समिति सदस्यों को उपेक्षा की नजर से देखते हैं. समिति के सदस्यों के आरोप लगाया कि प्रखंड के विद्यालयों में पढ़ाई कम शिक्षक राजनीतिक ज्यादा होती है. जबकि बिहार सरकार के आदेशानुसार अनुशंसा करवाना है. उनका कहना है कि प्रखंड में विकास कार्य के लिए आये पैसा को समिति के सहमति से खर्च हो. साथ ही सदस्यों ने कहा है कि इन सभी बिंदुओं पर आठ दिनों में अमल नहीं किया जायेगा, तो वरीय पदाधिकारी के यहां जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें