भगवानपुर/सराय : सराय थाना क्षेत्र के सराय-लालगंज मार्ग पर जागोडीह गांव के समीप ससुराल जा रहे मोटर साइकल सवार एक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मृत्यु हो गयी. मृतक युवक मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के वंसतपुर गांव निवासी शंकर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र रवींद्र मांझी बताया गया. घटना के संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक का थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव अपने ससुराल जा रहा था.
उसी दौरान उक्त मार्ग पर अनवरपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. घटनास्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रवींद्र का मात्र एक माह पूर्व 10 मई को जागोडीह गांव में शादी हुई थी. एक दिन पूर्व रवींद्र ससुराल आया था और सोमवार की सुबह किसी कार्य के लिए सराय बाजार आया था . कार्य को खत्म कर फिर ससुराल जागोडीह वापस जा रहा था कि उक्त घटना घट गयी.