28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत के बाद महिला को डायन बता किया हंगामा

गोरौल : थाना क्षेत्र के बेलवर गांव में तीन दिन पहले सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद मृतक के परिजन ने गांव की ही एक महिला को डायन कह कर जिंदा करने को लेकर जम कर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि घटनास्थल से लोगों की भीड़ से उक्त […]

गोरौल : थाना क्षेत्र के बेलवर गांव में तीन दिन पहले सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद मृतक के परिजन ने गांव की ही एक महिला को डायन कह कर जिंदा करने को लेकर जम कर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि घटनास्थल से लोगों की भीड़ से उक्त डायन कही जा रही महिला को जब पुलिस लेकर थाने के लिए चली, तो मृतक के समर्थकों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया, लेकिन किसी तरह से उक्त महिला को थाना पर सुरक्षार्थ लेकर पुलिस चली आयी.

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही गोरौल बीडीओ शशि प्रिय वर्मा और गोरौल थाने की पुलिस पहुंच गयी. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि बच्चे की मौत बीते शुक्रवार की रात्रि को हो गयी थी, जिसे शनिवार को कब्रगाह में दफन कर दिया गया. मृत बच्चा भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव निवासी मो. गफ्फार का पुत्र रेयाज बताया गया है, जो अपने ननिहाल बेलबर गांव निवासी मो. साबिर के यहां रहता था. उसे अपने ही घर में रात्रि में छत पर सोने के दौरान सांप ने डस लिया था.

सांप के डसने के बाद परिजन पहले झाड़-फूंक के लिए ले गये. उसके बाद मुजफ्फरपुर प्रभात तारा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि उक्त बच्चे को जिंदा करने की बात को ले मृतक के परिजन सोमवार की अहले सुबह से एक महिला पर दबाव डाल रहे थे, जबकि उक्त महिला ने पुलिस को कहा कि दबाव और डर से बच्चे को जिंदा कर देने की बात स्वीकार की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें