21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से कराह उठे सेतु पर फंसे लोग

परेशानी . गांधी सेतु पर वन-वे में बस का गुल्ला टूटने से लगा जाम हाजीपुर : रविवार को अवकाश के दिन भी महात्मा गांधी सेतु जाम से कराह उठा. जाम का कारण पाया नंबर तीन के समीप एक बस का गुल्हा टूटना रहा. पटना से सीतामढ़ी जा रही बस का गुल्हा अचानक टूटने से सेतु […]

परेशानी . गांधी सेतु पर वन-वे में बस का गुल्ला टूटने से लगा जाम

हाजीपुर : रविवार को अवकाश के दिन भी महात्मा गांधी सेतु जाम से कराह उठा. जाम का कारण पाया नंबर तीन के समीप एक बस का गुल्हा टूटना रहा. पटना से सीतामढ़ी जा रही बस का गुल्हा अचानक टूटने से सेतु पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. जिसके कारण पटना छोर पर पाया संख्या 39 तक पश्चिमी लेन में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. इधर हाजीपुर-पटना सेतु रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.
वाहनों पर सवार लोग घंटो जाम टूटने का इंतजार करते रहे. सेतु पर जाम में फंसे वाहनों पर सवार कुछ लोग सेतु से नीचे झांक कर सेतु के समानांतर बने पीपा पुल से गुजर रहे वाहनों का नजारा ले रहे थे तो कुछ लोग आने-जाने वाले लोगों से जाम का कारण जानने की कोशिश कर रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ी.
भीषण गरमी के कारण महिलाएं बस से उतर कर सेतु के फूटपाथ पर बैठ गयी थी. सेतु पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग प्यास से छटपटाते रहे. हालांकि बीच-बीच में कुछ युवक हाथ में बंद बोतल पानी लेकर वहां पहुंच रहे थे, लेकिन लोगों की मांग के अनुसार वह बंद बोतल पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहा था. इधर जाम टूटने का इंतजार करते हुए ज्यादातर वाहनों के चालक फूटपाथ पर ही गमछा बिछाकर आराम करते देखे गये.
पहले दिन राहत के बदले मिला महाजाम : सेतु पर जाम में फंसे लोगों के बीच यह चर्चा रही कि रविवार को पहलेजा-दीधा रेल पुल पर बने सड़क से वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद सेतु पर जाम से राहत मिलेगी. लेकिन पहले ही दिन महाजाम का सामना करना पड़ा. पटना बोरिंग रोड निवासी ई. वीएन सिंह रविवार को अवकाश को लेकर बच्चों के साथ ऐतिहासिक स्थल वैशाली घुमने गये थे. लौटने के क्रम में जाम का खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ा. पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे पेशे से डॉ़. रविकांत भी अपने परिजनों के साथ जाम में फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि बीते दो घंटे से जाम में फंसे हुए है. रविवार को छुट्टी होने के कारण परिजनों से मिलने जा रहा था, लेकिन लगता है कि सेतु पर ही शाम हो जायेंगी.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
सेतु पर पाया संख्या तीन के समीप पटना से आ रही एक बस का गुल्हा टूट गया था. जिसके कारण जाम लग गयी थी. सूचना मिलते ही क्रेन भेज कर खराब बस को वहां से हटाया गया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया.
अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज
वन-वे के कारण खराब पड़े वाहन तक क्रेन को ले जाने में हुई परेशानी
सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पाया संख्या एक से बारह के बीच वन-वे व्यवस्था की गयी है. हाजीपुर साइड में पूर्वी लेन वाहनों की आवाजाही करायी जाती है. उधर पटना छोर पर पाया संख्या 39 से 46 के बीच वन-वे व्यवस्था की गयी है. सेतु पर वन-वे क्षेत्र में जब कभी वाहन खराब होते है, तब जाम लग जा रहा है.
वाहन खराब होने की सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने वरीय पदाधिकारी को देते है. वहां क्रेन भेजने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन वन-वे कारण खराब पड़े वाहन तक क्रेन को ले जाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जिस लेन पर वाहन खराब होते है, पहले उस लेन का खाली कराया जाता है. इसके बाद चालक वहां क्रेन लेकर पहुंचते है. इस दौरान काफी समय लग जाता है और वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. रविवार को पाया संख्या तीन के समीप बस के खराब होने पर क्रेन को ले जाकर खराब बस को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें