20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर: TMBU के कुलपति ने कहा-हमारा विश्वविद्यालय बाहर से बाजार सा दिखता है, जानें क्यों

देश में निजी विश्वविद्यालय, कॉलेज सहित कई शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं. आज हमारे सामने अपने स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ निजी विश्वविद्यालयों से बेहतर करने की चुनौती है, लेकिन हमारा विश्वविद्यालय बाहर से बाजार दिखता है.

देश में निजी विश्वविद्यालय, कॉलेज सहित कई शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं. आज हमारे सामने अपने स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ निजी विश्वविद्यालयों से बेहतर करने की चुनौती है, लेकिन हमारा विश्वविद्यालय बाहर से बाजार दिखता है. गेट पर सब्जी की दुकान है, तो दीवार से सटाकर पान-गुटखा की दुकान है. आगे जाने पर फर्नीचर की दुकान सजी है, तो बीच में डेयरी. यह हालात सही नहीं है, जिला पुलिस ऐसे लोगों को तत्काल यहां से हटाएं. यह बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कही. वे बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे. इसमें मेयर डॉ बसुंधरा लाल, रजिस्ट्रार, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, एसडीओ, डीएसपी, जगदीशपुर सीओ, नगर निगम के इंजीनियर, विवि के अधिकारी समेत कई थाना के थानेदार मौजूद थे. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है.

अतिक्रमण के कारण बिगड़ा विवि का सूरत

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में अतिक्रमण पर चर्चा किया और कहा अतिक्रमण के कारण विवि का सूरत बिगड़ा है. जहां-तहां मवेशी और भारी वाहन आते-जाते रहते हैं. अगर कुलाधिपति कोठी देखने आ जाते हैं, तो विवि की क्या छवि रह जायेगी. एमबीए विभाग के नये भवन में अवैध कब्जा है. कमरे में अतिक्रमण कर शादी-विवाह का रथ और सामान रखा जा रहा है. असामाजिक तत्वों को अड्डा हो गया है. तत्काल इस भवन को खाली कराया जाये. साथ ही एमबीए विभाग के पास लोग अवैध झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उनको 24 घंटे के अंदर हटाया जाये. विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर सब्जी की दुकान लगायी जा रही है.

भैंस हटा दिये, नाद वहीं है

अतिक्रमण पर चर्चा के दौरान विवि थाना प्रभारी ने कहा कि विवि गेट के समीप से फर्नीचर की अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया है. अवैध रूप से मवेशी को जिसने रखा था, उसे भी हटा दिया गया है. इस पर कुलपति ने कहा कि आपने एक दिन में बेहतर काम किया, लेकिन भैंस तो हटा दिये, नाद वहीं रखा हुआ है. वहीं, विवि थाना ने जो वाहन जब्त किये हैं वह भी रोड किनारे खराब पड़ा है. इसे हटाने की कोई बात नहीं हुई. लालबाग तालाब के प्रदूषित होने का मामला भी बैठक में उठा. कहा गया कि शहर के नालियों का केमिकल युक्त पानी तालाब में गिराया जा रहा है. इसे भी बेहतर बनाने का आश्वासन नगर निगम के अधिकारियों ने दिया.

एसडीओ एवं डीएसपी ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया

एसडीओ एवं डीएसपी ने कहा कि एमबीए विभाग में अतिक्रमण को कल हटा दिया जायेगा. अवैध 36 झोपड़ी को भी हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. वहीं, विवि गेट पर सब्जी बेचने वालों को माइकिंग कर हटाया जायेगा.

कुलपति ने कि मेयर से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बैठक में कुलपति ने मेयर डॉ बसुंधरा लाल से कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत विवि की बाहरी दीवार पर वाॅल पेंटिंग हो, जिससे यह बाहर से सुंदर दिखे. विवि परिसर, पीजी ब्वाइज और पीजी गर्ल्स हाॅस्टल में हाई मास्क लाइट लगे. मेयर ने हाई मास्क लगाने और वाॅल पेंटिंग कराने का आश्वासन दिया. राजपाल टीएनबी कॉलेज से गेस्ट हाउस आयेंगे. यह मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है. यह मामला विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने उठाया. इसके बाद कुलपति ने इस मार्ग को भी बेहतर बनाने के लिए मेयर को कहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel