13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा नौकरी पाने वाला नहीं, रोजगार सृजनकर्ता बने – प्राचार्य

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टार्टअप सेल की ओर से आइडियाथॉन एवं स्टार्टअप अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन

– सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टार्टअप सेल की ओर से आइडियाथॉन एवं स्टार्टअप अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टार्टअप सेल की ओर से एएनएम स्कूल, त्रिवेणीगंज में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर आधारित आइडियाथॉन एवं स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 13 नवाचारी विचार प्रस्तुत किए. इनमें प्लास्टिक के पुनः उपयोग, बायोडिग्रेडेबल बर्तन निर्माण, महिला सुरक्षा उपकरण, ग्रामीण स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान व बिहार की शुगर मिलों के पुनर्जीवन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे. स्कूल के प्राचार्य अनिल बधाला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को सिर्फ नौकरी पाने वाला नहीं, बल्कि रोजगार सृजनकर्ता बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने छात्रों को नवाचार और आत्मनिर्भरता का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया. स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत उपलब्ध 10 लाख रुपये तक की ब्याज-मुक्त सीड फंडिंग, आवेदन प्रक्रिया व महिलाओं और एसी-एसटी उद्यमियों के लिए निर्धारित विशेष प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. फैकल्टी-इनचार्ज शादाब आज़म सिद्दीकी ने कहा कि यदि स्थानीय विद्यार्थियों की जमीनी समझ को इंजीनियरिंग छात्रों की तकनीकी विशेषज्ञता से जोड़ा जाए, तो बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सकारात्मक बदलाव संभव है. आइडियाथॉन प्रतियोगिता के परिणाम में अंजलि रॉय प्रथम, प्रिया राज द्वितीय, और काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉस्टल वार्डन कुमारी कुमकुम का विशेष योगदान रहा. वहीं छात्र प्रतिनिधि आयुष राज और रोहित राज ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम की सराहना सभी प्रतिभागियों और उपस्थित शिक्षकों ने की, तथा इसे छात्रों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel