छातापुर. नूतन वर्ष 2026 के स्वागत में 31 दिसम्बर 2025 की रात मुख्यालय बाजार में जागरण करते युवाओं ने केक काटकर खुशियों का इजहार किया. रात्रि 12 बजते ही लोगों ने केक काटकर नये साल का स्वागत किया. इस मौके पर उत्साहित युवाओं की टोली ने बाजार स्थित वार्ड संख्या छह की बाईपास सड़क पर आकर्षक साज सज्जा करते हुए मोमबत्ती जलाकर रौशन किया था. खुशी से ओतप्रोत युवाओं ने एक दूसरे को केक के साथ मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया. वहीं बीते वर्ष को बिदा करते नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. मौके पर अक्षय कुमार भगत, संजय कुमार भगत, राहुल कुमार भगत, राजू कुमार, सोनू कुमार भगत, सत्यम कुमार, शिवम शोर्य, रौशन राज, रौशन कुमार, संतोष कुमार, तेजस कुमार, राजेश जैन, राजू राजीव, दिलखुश कुमार, सुबोध कुमार, बाबी कुमार, छोटू कुमार, निर्मल कुमार सुशील, राजो साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

