सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत वार्ड नंबर 08 में शुक्रवार की रात 24 वर्षीय महिला विभा देवी ने घरेलू विवाद के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत से गांव में मातम का माहौल है, वहीं मायके में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार, मृतका विभा देवी छिटही हनुमान नगर पंचायत निवासी रविंद्र राम की पत्नी थी. शुक्रवार की रात घरेलू विवाद के बाद विभा ने जहर खा लिया. परिजनों ने तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण जब उसे सुपौल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विभा देवी का पति रविंद्र राम मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. घटना की जानकारी मिलने पर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

