– छातापुर में निकाली गई आभार यात्रा, शामिल हुए नवनिर्वाचित विधायक – यात्रा में शामिल समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी, विधायक के समर्थन में लगाए नारे छातापुर. मतगणना परिणाम के बाद नवनिर्वाचित विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह मंगलवार को पहली बार छातापुर पहुंचे. भीमपुर थाना चौक से श्री सिंह के नेतृत्व में आभार यात्रा निकाली गई. आभार यात्रा में एनडीए के नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. एसएच 91 के रास्ते निकली आभार यात्रा के दौरान जगह-जगह जमे कार्यकर्ता व समर्थकों ने विधायक को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर स्वागत किया. भीमपुर के बाद आभार यात्रा जीवछपुर, उधमपुर, माधोपुर, लालजी चौक, हरिहरपुर, सिद्दिकी चौक, राजवाड़ा, डहरिया के बाद प्रखंड के सीमा क्षेत्र घीवहा पंचायत पहुंची. इस दौरान वाहन पर सवार विधायक ने आमलोगों का अभिवादन कर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. समर्थकों ने जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की और विधायक के समर्थन में नारे लगाए. मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंचे विधायक ने मंदिर के अंदर जाकर माथा टेका. इसके बाद विधायक दुर्गा मंदिर से समर्थकों के साथ लोगों के अभिवादन के लिए पैदल ही निकल पड़े. आभार यात्रा के दौरान भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की मोदी आ नीतीश जी के हिट होई गीत की गूंज लोगों को उत्साहित कर रहा था. विजयी जुलूस समापन के बाद विधायक ने कहा कि यह जीत विधानसभा क्षेत्र वासियों की है और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल है. एक-एक मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए आभार यात्रा निकाली गई. कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मतदाताओं ने वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है उस आशा और उम्मीद पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे. कहा कि चुनाव के दौरान ही इस बार एनडीए के दो सौ से अधिक विधायक जीतने की संभावना व्यक्त की गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर बिहार के लोगों ने भरोसा जताते प्रचंड बहुमत से पांचवीं बार सरकार बनाया है. आभार यात्रा में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, केशव कुमार गुड्ड, गौरीशंकर भगत, मणिभूषण सिंह, पवन कुमार हजारी, शंकर सहनी, प्रशांत उर्फ काली झा, रमेश कुमार मुखिया, सुशील कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, सिद्धार्थ सिद्धू, सूरज चंद्र प्रकाश, प्रभू कुमार प्रेम, गुंजन भगत, आशीषकांत झा, रामटहल भगत, सरिता साह, ललिता देवी, चंद्रदेव चंदु, दीनदयाल यादव, संजीव कुमार भगत, विरेंद्र मंडल, सतीश साह, क्रांति झा, विकास पाठक, अशोक भगत, ओमप्रकाश मंडल, धर्मेन्द्र चौधरी, संजय मंडल, कुंदन पासवान, मुकेश कुमार गुड्डू, जयकृष्ण कुमार, छोटू भगत, मयंक जैन, प्रकाश झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

