छातापुर. थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें एक घायल की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पहली घटना थाना क्षेत्र के रजवाड़ा के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार छातापुर पंचायत के नरहैया निवासी मो अजीज का पुत्र मो रजाबुल गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉ आशीष कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उधर, दूसरी घटना भागवतपुर के पास एसएच 91 पर हुई, जहां बिल्ली को बचाने के प्रयास में बाइक सवार दो कार्यपालक सहायक सड़क पर गिरकर घायल हो गए, बताया जाता है कि कार्यपालक सहायक आरती कुमारी व रूपेश कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान भागवतपुर के पास सड़क पर एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और दोनों बाइक से सड़क पर गिर गए, घटना की जानकारी मिलते ही बीपीआरओ देश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

