त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर अलग-अलग कांड के तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि कांड संख्या 372/17 के नामजद फरार आरोपित नगर परिषद क्षेत्र के लतौना नंबर 12 में छापेमारी कर बरेंदर मुखिया एवं कांड संख्या 38/2007 के नामजद फरार आरोपित बघला वार्ड 09 में छापेमारी कर सुरेंदर सरदार और कांड संख्या 55/2014 के नामजद फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में छापामारी कर विनोद सरदार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है