कटैया-निर्मली पिपरा थाना क्षेत्र में चोरी और छिनतई की घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकामयाब हो रही है. इसी का नतीजा है कि थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया और घर के तीन कमरे का कुंडी तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब रहा. घटना एनएच 327 ई सुपौल-पिपरा मार्ग में मुख्य सड़क के सटे पथरा दक्षिण वार्ड नंबर 06 का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार पथरा निवासी तेज नारायण चौधरी सपरिवार दिल्ली में रहते हैं, पथरा में भी घर मकान है. जहां कभी-कभी आया करते हैं. घर के कुछ कमरे भाड़े पर भी लगाए हुए हैं. बांकी कमरे की चाभी अपने रिश्तेदार को देकर दिल्ली गये हुए हैं. चोरी घटना की सूचना तब मिली, जब गृहस्वामी के रिश्तेदार उनके घर पहुंचे और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि तीन कमरे का कुंडी को अज्ञात चोरों ने काटकर घर में रखे ट्रंक, बक्सा से सारा कपड़ा सहित अन्य सामान घर में बिखरा पड़ा है. तब इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी, जिसे देखने लोगों की भीड़ लग गई और घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दिया गया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर थाना में आवेदन देने के लिए कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है