10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों होंगी दूर, ऑनस्पॉट होगा समाधान

भपटियाही पंचायत में राजस्व महाअभियान का लगा पहला शिविर

– भपटियाही पंचायत में राजस्व महाअभियान का लगा पहला शिविर सरायगढ़. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर राजस्व महाअभियान के तहत मंगलवार को सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के प्रांगण में पहला शिविर आयोजित किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों को दूर करना और लोगों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान करना है. इसके तहत ग्रामीणों से ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, पारिवारिक हिस्सेदारी एवं गैर-डिजिटल जमाबंदी को ऑनलाइन कराने संबंधी आवेदन प्राप्त किए गए. कहा कि अभियान का मुख्य मकसद भूमि विवादों को कम करना, राजस्व सेवाओं को पारदर्शी और सुगम बनाना तथा रिकॉर्ड को अपडेट करना है. शिविर में राजस्व कर्मचारी दशरथ मरैया, पुतुल आनंद, अमित कुमार शर्मा, मो. इसराफिल, प्रभात कुमार, नवीनेंद्र ठाकुर, अमीन प्रीति कुमारी, कार्यपालक सहायक पिंकी कुमारी, सेवकानंद कुमार, सनेजा कुमारी, प्रमोद कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे. पंचायतवार शिविर कार्यक्रम सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर शिविर आयोजित होंगे. इनमें सरायगढ़ पंचायत में 20 और 29 अगस्त, पिपरा खुर्द पंचायत में 27 और 29 अगस्त, झिल्लाडुमरी पंचायत में 23 और 30 अगस्त, चांदपीपर पंचायत में 24 अगस्त और 01 सितंबर, शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में 02 और 09 सितंबर, छिटही पंचायत में 03 और 11 सितंबर, मुरली पंचायत में 06 और 16 सितंबर, बनैनिया पंचायत में 21 अगस्त और 04 सितंबर, ढोली पंचायत में 10 और 18 सितंबर एवं लौकहा पंचायत में 05 और 19 सितंबर को पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शिविर लगाये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel