– पीड़ित किसान ने पुलिस व एसपी से लगाई न्याय की गुहार वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित लालपुर गोठ में 14 कट्ठा खेत में लगी पटसन की फसल को कीटनाशक छिड़कर शरारती तत्वों ने बरबाद कर दिया. घटना 13 जुलाई की रात की बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पीड़ित किसान दिलशाद मास्टर ने बताया कि मेरे खेत में पटसन की अच्छी खासी फसल लगी थी. किसी शरारती तत्वों ने उस पर कीटनाशक छिड़ककर पूरी फसल को जला दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है. यह मेरे लिए आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की क्षति है. घटना के बाद दिलशाद मास्टर ने वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा भी लिया. पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके बाद उन्होंने एसपी से भी लिखित शिकायत की है, लेकिन वहां से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस संबंध में वीरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल बताया कि हमें अब तक इस प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यदि आवेदन मिलेगा तो जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

