23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा वातावरण

इसे सदैव सम्मान और गर्व के साथ फहराना हमारा कर्तव्य है

प्रतापगंज. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रतापगंज में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. रैली की शुरुआत भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से हुई, जो शंकर चौक स्थित पेट्रोल पंप होते हुए प्रतापगंज बाजार के मुख्य मार्ग, गोल चौक और अस्पताल रोड से गुजरते हुए भाजपा कार्यालय (जितेंद्र भगत के आवास परिसर) में सभा के साथ संपन्न हुई. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर करते रहे. सड़कों पर तिरंगे की रंगत और जनभागीदारी ने पूरे शहर को उत्सवमय बना दिया. मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है. इसे सदैव सम्मान और गर्व के साथ फहराना हमारा कर्तव्य है. इस अवसर पर भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चंद्रगुप्त मंडल, महामंत्री मनोज वर्मा, सत्यनारायण दास, नंदकिशोर कुसियैत, पवन दास, मनीष, प्रदीप दास, रितिक यादव, अनिल वर्मा, उमेश कुमार गांधी सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel