निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बुधवार को राजस्व महाअभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने की, जबकि इसमें प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, अंचलाधिकारी विजय प्रताप, बीडीओ आरूषी शर्मा, राजस्व अधिकारी शाहिना बेगम समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि राजस्व महाअभियान 18 जुलाई से 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत 8 पंचायत, 23 मौजा और 44,217 जमाबंदियों को कवर किया जाएगा. अंचलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान तय लक्ष्यों को हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि राजस्व वसूली, नामांतरण और रिकॉर्ड अद्यतन का कार्य समय पर संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

