निर्मली. राजस्व महाअभियान के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे चरण के दूसरे दिन निर्मली प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. शिविरों में ग्रामीणों की भूमि संबंधी समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जा रहा है. शिविरों में खाताधारकों के नाम में सुधार, मृत स्वामियों के नाम हटाकर उत्तराधिकारियों का नाम दर्ज करने, बंटवारे से संबंधित मामलों को रिकॉर्ड में अपडेट करने और भूमि अभिलेखों में त्रुटियों के निराकरण की प्रक्रिया की गई. ग्रामीणों को उनके द्वारा जमा किए गए आवेदनों की विधिवत रसीद भी दी गई. अभियान के तहत राजस्वकर्मियों की टीम जमाबंदी की प्रतियां एवं आवेदन प्रपत्र वितरित कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी सभी लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करना है. उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को पारदर्शी और समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में आवेदन जमा करें, ताकि भविष्य में जमीन से जुड़ी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

