छातापुर. भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. डहरिया पुला के समीप आयोजन स्थल पर श्री राधाकृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया. पूजा अर्चना को लेकर प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. हर वर्ष की भांति पूजा स्थल परिसर में भव्य मेला का भी आयोजन है. एसएच 91 किनारे लगे मेला में मिष्ठान, जलपान के लिए विविध व्यंजन एवं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सजी है. साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन के कई साधन भी उपलब्ध कराये गये हैं. मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक पासवान के अनुसार प्रतिमा दर्शन एवं मेला का लुत्फ उठाने के लिए भारी तादाद में लोग जुटेंगे. उनके नेतृत्व में कमेटी के सभी सदस्य व ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में तत्पर बने हुए हैं. दो दिवसीय मेला को लेकर खासकर बच्चों एवं महिलाओं में उमंग व उत्साह का माहौल है. डहरिया के अलावे महम्मदगंज पंचायत के हसनपुर, रामपुर पंचायत स्थित कबीर चौक के समीप, लालगंज तिलाठी स्थित स्कूल के समीप सहित कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया. इधर शनिवार की मध्यरात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव बाद रविवार सुबह से ही सभी शिवालय एवं देवालयों में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया. श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव से पूजन कर परिवार व समाज में सुख समृद्धि व शांति की कामना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

